एक सफलता आप में कितना आत्मविश्वास भर देती हैं. जीतू पटवारी के ये तेवर इसी की एक बानगी है. विजयपुर उपचुनाव में जीत और बुदनी में कड़ी टक्कर देने के बाद कांग्रेस में लंबे समय बाद आत्मविश्वास लौटा है और अब उसकी नजर बीना पर है. जहां की विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल होने का ऐलान कर चुकी हैं. लेकिन उन्होंने अब तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है. लिहाज अब कांग्रेस उनके खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में है. और जीतू पटवारी ने खुलेआम चुनाव मैदान में पटखनी की चेतावनी दे दी है. इधर जहां कांग्रेस उत्साह से लवरेज है और जीतू पटवारी, बीना में पटकनी देने की चुनौती दे रहे हैं. उधर बीजेपी इसे पटवारी का ओवर कॉन्फीडेंस करार दे रही है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार ने कांग्रेस को तोड़ कर रख दिया था. ऐसे में विजयपुर में मिली जीत. उसे संजीवनी की तरह लग रही है. लेकिन कहीं ये आत्मविश्वास अतिआत्मविश्वास में ना बदल जाए कांग्रेस को इसका ध्य़ान रखना होगा.
छत्तीसगढ़ के इस शहर में घुसा बाघ: मच गया हड़कंप, जानें वन विभाग ने फिर उसके साथ क्या किया
Chhattisgarh Tiger: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास कसडोल शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाघ बस्ती के...