Vijaypur Upchunav: जाति के गणित में फंस गए Ramniwas Rawat? BJP को कड़ी टक्कर दे रही Congress?
चंबल की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है… इस उपचुनाव में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए रामनिवास रावत की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है… बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.. वन मंत्री रामनिवास रावत का सीधा मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से है… इस बार के चुनाव में भी जाति का फैक्टर हर मुद्दे पर हावी है… लोगों की मानें ये उपचुनाव रामनिवास रावत के जीवन का सबसे मुश्किल चुनाव साबित होने वाला है.. चलिए जानते हैं इस उपचुनाव में किसका पलड़ा भारी है…मुकेश मल्होत्रा पुराने भाजपाई हैं.. . श्योपुर जिले के आदिवासी नेता और 10 साल पहले राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त कर चुके मुकेश मल्होत्रा पहले बीजेपी में थे…उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में विजयपुर विधानसभा सीट से दावेदारी की, लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया.. इसके बाद वो पार्टी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतर गए.. तब उन्हें इस क्षेत्र के आदिवासियों का साथ मिला और उन्होंने 45 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए.. मुकेश मल्होत्रा विजयपुर विधानसभा में काफी लंबे अरसे से एक्टिव हैं.. विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रहने के बाद मल्होत्रा ने लोकसभा चुनाव के दौरान दलबदल कर लिया… करीब 6 महीने पहले उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.. निर्दलीय चुनाव लड़कर भी 45 हजार से ज्यादा वोट लाने वाले मुकेश मल्होत्रा को आदिवासियों का भरपूर साथ मिला था… अगर इस बार भी उन्हें इस वर्ग का साथ मिला तो चुनावी रिजल्ट बदल सकता है..