Vijaypur Upchunav: चुनाव आयोग ने Congress को दिया बड़ा झटका, खारिज की ये मांग!
मध्यप्रदेश के चर्चित आईएएस ऑफिसर किशोर कान्याल एक बार फिर चर्चा में है… दरअसल हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने चुनाव आयोग से किशोर कान्याल की शिकायत की थी…. श्योपुर कलेक्टर की शिकायत करते हुए कांग्रेस ने उन्हें हटाने की मांग की थी.. कांग्रेस का आरोप था कि, विजयपुर उप चुनाव की आचार संहिता लगने के 5 दिन पहले नियम विरुद्ध कान्याल को पदस्थ किया… कांग्रेस का कहना था कि, कान्याल बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के वन विभाग में उप सचिव रहे हैं और उन्हें अनुचित लाभ पहुंचा सकते हैं… अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस की इस मांग को ठुकरा दिया है… आयोग का कहना है कि, आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई, जबकि कान्याल का स्थानांतरण 10 अक्टूबर को हुआ… वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के नोटिफिकेशन की तारीख 29 अक्टूबर से शुरू होने से उनका ट्रांसफर प्रतिबंधित अवधि के पहले ही होना पाया गया… इसलिए शिकायत जांच में गलत पाई गई…