Vijaypur Congress विधायक बने बॉलर तो Sheopur MLA बने बैट्समैन, जमकर लगे चौके-छक्के, देखें वीडियो
श्योपुर में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान जिले के दोनों कांग्रेसी विधायक क्रिकेट खेलते नजर आए. जहां विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा गेंद फेंकते दिखे तो विधायक बाबू जंडेल उनकी गेंद पर शॉट्स मारते दिखाए दिए. युवाओं के बीच दोनों विधायक एक दूसरे को आपस में बैटिंग और बॉलिंग कराते दिखाई दिए.. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है..