Vijaya Raje Scindia: प्रधानमंत्री मोदी ने विजया राजे सिंधिया को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कही यह बात

Vijaya Raje Scindia: प्रधानमंत्री मोदी ने विजया राजे सिंधिया को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कही यह बात Vijaya Raje Scindia: Prime Minister Modi paid tribute to Vijaya Raje Scindia on his birth anniversary, said this

Vijaya Raje Scindia: प्रधानमंत्री मोदी ने विजया राजे सिंधिया को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कही यह बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिंधिया का नाता ग्वालियर राजघराने से था और वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘राजमाता विजया राजे सिंधिया जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनका जीवन पूरी तरह से जन सेवा के लिए समर्पित था। वह निडर और दयालु थीं। अगर भाजपा एक ऐसी पार्टी के रूप में उभरी है जिस पर लोगों को भरोसा है, तो इसका कारण यह है कि हमारे पास राजमाता जी जैसे दिग्गज थे, जिन्होंने लोगों के बीच काम किया और पार्टी को मजबूत किया।’’

विजया राजे सिंधिया का जन्म 1919 में हुआ था और वह जनसंघ और फिर भाजपा में काफी सक्रिय रहीं। उनकी बेटियां वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं, जबकि पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article