हाइलाइट्स
-
सीएम के निर्देश पर मंत्री विजय शाह खिवनी गांव पहुंचे
-
पीड़ित आदिवासियों से मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया
-
मामले में सीहोर DFO को सीएम के आदेश पर हटाया गया
MP Tribal Houses Demolition Update: मध्यप्रदेश में वन विभाग द्वारा आदिवासियों की के घर तोड़ने का मामला गर्माया हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीड़ित आदिवासियों को लेकर सीएम हाउस पहुंचे थे और सीएम मोहन यादव ने आदिवासियों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद सीएम के निर्देश सीहोर डीएफओ को हटा दिया गया। अब सीएम के कहने पर मंत्री विजय शाह खाते गांव पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की।
यहां मंत्री विजय शाह के ट्रैक्टर से खातेगांव पहुंचने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताते हैं सड़क खराब होने के कारण मंत्री शाह को अमला समेत ट्रैक्टर की सवारी करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार, सीएम के निर्देश पर मंत्री विजय शाह कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चल कर खिवनी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद वे ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठकर अफसरों के साथ गांव से लौटे।
यहां बता दें, मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक बयान देकर विवाद में फंसे हैं।

वन विभाग ने चलाया था आदिवासियों के घरों पर बुल्डोजर
दरअसल, बीते 23 जून को खिवनी में वन विभाग ने आदिवासियों के 50 से ज्यादा घरों पर बुल्डोजर चला दिया था। इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने शिवराज सिंह चौहान और सीएम पर निशाना साधा था। इसके बाद बीजेपी विधायक भी आदिवासियों के साथ खड़े दिखाई दिए।
सीहोर में पीड़ित किसान मिले थे शिवराज सिंह से
शनिवार, 28 जून को सीहोर में पीड़ित आदिवासी परिवारों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। रविवार को शिवराज सिंह चौहान खिवनी अभयारण्य क्षेत्र के आदिवासियों को साथ लेकर सीएम हाउस पहुंचे। इस दौरान खातेगांव और इछावर क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों के साथ बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव भी मौजूद थे।

आदिवासियों के घर तोड़ने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सीएम हाउस में आदिवासियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने X पर लिखा, हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, गरीबों के साथ है। आज भोपाल निवास पर माननीय केंद्रीय मंत्री, भाईसाहब शिवराज सिंह चौहान जी की उपस्थिति में खिवनी अभयारण्य के लिए वन विभाग की कार्रवाई से प्रभावित जनजातीय समुदाय के नागरिकों से भेंट की।
सीएम ने लिखा, उनकी शिकायतों को सुना और जांच के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और पीड़ितों को शासकीय सुविधाओं का लाभ दिलाएं। वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि बारिश के दौर में ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार गरीबों की सरकार है। जनजातीय समुदाय का सम्मान और कल्याण हमारा संकल्प है।
ये भी पढ़ें: Bhopal Gangster Murder: भोपाल में युवक की हत्या, मृतक के दोस्त को मारना चाहते थे आरोपी, बर्थडे पार्टी के बाद फायरिंग
सीहोर DFO डाबर को हटाया
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर सीहोर वनमंडल अधिकारी (DFO) मगन सिंह डाबर को हटा दिया गया है। डाबर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय भोपाल में अटैच कर दिया गया। डाबर यहां उप वन संरक्षक के पद पर पदस्थ किए गए। साथ ही डाबर की जगह सीहोर में मप्र राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल से उप वन संरक्षक अर्चना पटेल को वन मंडलाधिकारी पदस्थ किया गया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में मैजिकल मालवा, विकास के सारथी कार्यक्रम में क्या बोले इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव