Neeyat Release Date : इस दिन रिलीज होने वाली है विद्या की जासूसी फिल्म, नोट कर ले तारीख

अभिनेत्री विद्या बालन ( Actress Vidya Balan) की आगामी फिल्म 'नीयत' सात जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Neeyat Release Date : इस दिन रिलीज होने वाली है विद्या की जासूसी फिल्म, नोट कर ले तारीख

मुंबई। Neeyat Release Date अभिनेत्री विद्या बालन ( Actress Vidya Balan) की आगामी फिल्म 'नीयत' सात जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विक्रम मल्होत्रा ​​के 'एबंडेंशिया एंटरटेनमेंट' द्वारा निर्मित और 'प्राइम वीडियो' द्वारा सह-निर्मित फिल्म 'नीयत' का निर्देशन अनु मेनन ने किया है।

जासूस की भूमिका में दिखेगी विद्या

फिल्म में विद्या बालन एक जासूस की भूमिका में हैं जो एक अरबपति की पार्टी में रहस्यमयी हत्याओं की जांच करती है। फिल्म 'नीयत' की पटकथा, निर्देशक अनु मेनन के साथ प्रिया वेंकटरमण, अद्वैत काला और गिरवानी ध्यानी ने लिखी है। फिल्म के संवाद कौसर मुनीर ने लिखे हैं।

जानिए फिल्म में कौन-कौन है

फिल्म 'नीयत' में विद्या बालन के अलावा राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, अमृता पुरी, शहाना गोस्वामी, निकी वालिया, दीपानिता शर्मा, शशांक अरोड़ा, प्राजक्ता कोली, दानेश रज़वी, इशिका मेहरा और माधव देवल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article