Vidisha Srivastava Pregnant: 'भाबी जी घर पर हैं' शो की अनीता भाभी के घर गूजेंगी किलकारी ! तीन महीने का लेगी मैटरनिटी ब्रेक

Vidisha Srivastava Pregnant: ‘भाबी जी घर पर हैं’ शो की अनीता भाभी के घर गूजेंगी किलकारी ! तीन महीने का लेगी मैटरनिटी ब्रेक

Vidisha Srivastava Pregnant: टीवी दुनिया के पॉपुलर टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ के अनीता भाभी को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जहां पर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव प्रेग्नेंट है जहां पर जून में उनके घर में नन्हा मेहमान आने की जानकारी मिल रही है।

6 महीने की प्रेग्नेंट है एक्ट्रेस

आपको बताते चलें कि, एक सूत्र ने जानकादी दी है, “विदिशा की प्रेग्नेंसी को 6 महीने हो गए हैं. लोगों कोअभी तक इसका पता नहीं चल पाया हैं क्योंकि उनका बेबी बंप बहुत क्लियर नहीं है. डिलीवरी के बाद वह करीब तीन महीने का मैटरनिटी ब्रेक लेंगी. हम एपिसोड और उसके सीन्स का एक बैंक पहले से तैयार रखेंगे ताकि ब्रेक शो को प्रभावित न करे. जब सौम्या टंडन (असली अनीता भाभी) चार महीने के मैटरनिटी ब्रेक पर गईं तो ठीक ऐसा ही हमने किया था.” बता दें कि, एक्ट्रेस विदिशा ने सायक पॉल के साथ दिसंबर 2018 में अपने होम टाउन बनारस में शादी की थी।

अब तक बदल चुकी है तीन एक्ट्रेस

आपको बताते चलें कि, अब तक तीन एक्ट्रेस अनीता भाभी का किरदार निभाते नजर आई हैं. शो ने 2015 में सौम्या टंडन के साथ इस शो की शुरुआत की थी. हालांकि सौम्या ने 2020 में शो छोड़ दिया था. इसके बाद नेहा पेंडसे ने उनकी जगह ली थी. दो साल बाद फरवरी 2022 में नेहा ने भी शो छोड़ दिया और फिर विदिशा ने किरदार निभाने के लिए शो में एंट्री की थी। लेकिन फिलहाल उनके ब्रेक के बाद शो में वापसी की खबर है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password