/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vidisha-News-2.webp)
हाइलाइट्स
बीजेपी नेता की पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री पर 5 घंटे में पाया काबू
बुझाने में जुटी थीं 15 फायर ब्रिगेड, इलाके को कराया खाली
Vidisha News:मध्यप्रदेश के विदिशा में आज यानी बुधवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास यूनिकल पेस्टिलसाइड्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।
केमिकल होने की वजह से आग इतनी फैल गई कि करीब 5 घंटे पर बुझाया गया।
आग पर काबू पाने के लए 9 शहरों की 15 फायर ब्रिगेड जुटी रहीं। फैक्ट्री से निकला धुआं 10 किलोमीटर दूर से देखा जा रहा था।
धुआं केमिकल होने से काफी जहरीला था, जिसकी वजह से आसपास के एरिया (Vidisha News) को खाली कराया गया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1800740033235976302
आपको बता दें कि यूनिकल पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शशांक भार्गव की है।
इस इंडस्ट्रियल एरिया में यूनिकल फैक्ट्री से ही लगी यूनाइटेड फैक्ट्री में भी बड़ी संख्या में ड्रमों में केमिकल रखा था, जिससे आग फैलने का डर था।
जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवॉल तोड़कर यूनिटाइटेड फैक्ट्री से केमिकल की ड्रम बाहर निकाल लिए गए।
12.00 PM
आग पर 12 बजे पूरी तरह से पाया काबू
आग पर 12 बजे तक काबू पा लिया गया है। यहां के रहवासियों ने समय रहते आसपास की फैक्ट्रियों से केमिकल के ड्रमों को निकाल लिए थे। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड ने भी तत्काल पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
11.55 AM
फैक्ट्री में भोपाल की BHEL फायर टीम कर रही सर्चिंग
फैक्ट्री में भोपाल की BHEL फायर ब्रिगेड की टीम सर्चिंग कर रही है। टीम में 7 फायर कर्मचारी हैं, जो कि फैक्ट्री के अंदर जाकर सर्चिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम अंदर फोम से आग पर काबू पाने का प्रयास भी कर रही है।
11.30 AM
9 शहरों की 15 फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद
आग को बुझाने के लिए मौके पर विदिशा, सांची, रायसेन, भोपाल, श्मशाबाद, सिरोंज, बीना,गैरतगंज और मंडीदीप की फायर ब्रिगेड प्रयास कर रही हैं। इसके साथ ही विदिशा और रायसेन के होमगार्ड और एसडीआरएफ के करीब 40 जवान मौजूद हैं।
10.40 AM
आसपास के इलाकों को कराया खाली
फैक्ट्री में लगातार आग फैलती ही जा रही है। प्रशासन आग बुझाने में लगातार प्रयासरत है। मौके पर करीब 15 फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी हुईं हैं। आग फैलने की वजह से आसपास के इलाके को खाली कराया गया है।
10.35 AM
आग लगने के बाद फटीं केमिकल की टंकियां
फैक्ट्री के पास ही मौजूद गोलू शर्मा के मुताबिक, मेरा घर यहां पास ही में है। फैक्ट्री में आग इतनी भयानक तरीके से लगी है कि डर था कि कहीं केमिकल से आग फैलते हुए आसपास के घरों में न आ जाए। आग कैसे लगी इसकी तो जानकारी नहीं है, लेकिन यहां 800 से ज्यादा केमिकल की टंकियां है। इनमें से कुछ फटी हैं। आग फैलती ही जा रही है।
10.25 AM
पेस्टिसाइड्स के आसपास हैंऔर भी केमिकल फैक्ट्रियां
पेस्टिसाइड्स केमिकल फैक्ट्री के आसपास केमिकल की और भी फैक्ट्रियां है। जिनमें काफी मात्रा में केमिकल रखा जाता है। हालांकि वहां तक अभी आग नहीं पहुंची है।
10.15 AM
लोगों ने जहरीले धुएं से बचने के लिए लगाए मास्कॉ
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2024/06/12/whatsapp-image-2024-06-12-at-100304-am_1718167413.jpeg)
पानी फेंकने पर और भड़क रही केमिकल की आग
केमिकल की आग पर पानी फेंकने से और भड़क रही है। इससे आग को बुझाने में लगे दमकल कर्मचारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है।
फैक्ट्री शहर हुआ धुआं-धुआं
फैक्ट्री में भीषण आग लगने से धुएं के गुबार उठ रहे हैं। जो की दूर-दूर से देखे जा रहे हैं। पूरा एरिया (Vidisha News) धूआंमय हो गया है। अभी यहां 4 फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। फोम वाली फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।
आग देख फैक्ट्री के पास जमा हुई भारी भीड़
फैक्ट्री से निकले धुएं को देख लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। भीड़ को हटाने में भी पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
पेस्टिसाइड्स फैक्ट्री में आग की वजह से केमिकल की बदबू चारों तरफ फैल गई है। इससे लोगों को नुकसान पहुंच सकता है।
फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रमों को बाउंड्रीवॉल तोड़कर निकाला जा रहा
फैक्ट्री में बड़ी संख्या में रखे केमिकल के ड्रमों को जेसीबी की मदद से फैक्ट्री की बाउंड्रीवॉल तोड़कर निकाला जा रहा है। बता दें कि ड्रमों में केमिकल भरा हुआ है, जिसकी वजह से आग और भी भीषण होती जा रही है।
भोपाल, मंडीदीप और बीना से बुलाईं फोम वाली फायर ब्रिगेड
कलेक्टर बीके वैद्य के मुताबिक, आग भीषण रूप में बढ़ती ही जा रही है। मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड आग पर काबू नहीं पा रही हैं। मंडीदीप, विदिशा, बीना और भोपाल की इंडस्ट्रियल क्षेत्र से फॉर्म वाली फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है।
मौके पर अदानी विल्मर फैक्ट्री की केमिकल की आग को बुझाने वाली दमकलें पहुंच चुकी हैं। हालांकि अभी किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है। अस्पताल और अन्य जगहों (Vidisha News) को अलर्ट पर रखा है।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में बिजली कटौती: मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर के 30 इलाकों में रहेगी बत्ती गुल; जानें कहां-कहां पड़ेगा असर
(खबर लगातार अपडेट हो रही है...)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us