MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी

जिले में पिछले दिनों 75 लाख के जेवर और करीब 25 लाख की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था। अब इसी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी

विदिशा। जिले में पिछले दिनों 75 लाख के जेवर और करीब 25 लाख की नगदी पर चोरों ने हाथ साफ किया था। अब इसी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शहर में करीब एक करोड़ रुपये की चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में अब 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 65 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किये हैं।

2 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक 22 से 29 अगस्त के दौरान संजीव रघुवंशी के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर 75 लाख के जेवर और 25 लाख की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर खोजबीन शुरु की तो 3 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला आरोपी भी शामिल हैं। वहीं 2 आरोपियों की अभी भी तलाश जारी है

अपराध को रोकने मुस्तैदी दिख रही इंदौर पुलिस

इंदौर। जिले में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस हर तरह से मुस्तैद है। शहर की घटनाओं के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ रील बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पिस्टल के साथ युवक ने बनाया वीडियो

युवक ने पिस्टल के साथ रील अपलोड करते हुए लिखा था कि ‘महफिल में जरूर आएंगे, बस नाम का शोर सुनने की ताकत रखना। जिसके बाद पुलिस ने  आरोपी जयपाल को धरदबोचा और उसके पास से अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद की है।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद

श्योपुर। जिले के सिरसोद गांव में दो पक्षों में खेत में काम करने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत गोलीबारी तक आ गई। जिसमें 7 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 महिलाएं तो 3 पुरुष शामिल हैं। सभी घायलों को कोटा राजस्थान इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद आरोपी फरार

वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए, जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु करदी।पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे

फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी

मुरैना। जिले में फर्जी लोन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है।जहां संजय कॉलोनी में रहने वाले करीब 30 से 40 लोगों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर ठगी की शिकायत की है।

publive-image

पीड़ितों की मानें तो कॉलोनी में ही रहने वाले शंकर लाल नामदेव नाम के शख्स ने देहरादून की एक कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर हर एक व्यक्ति से 5 से 20 हजार रूपये ले लिए।और पीड़ितों को लगातार 3 महीने तक लोग दिलाने की बात कहकर टालता रहा।

लेकिन जब लोगों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी फरार हो गया। अब फरियादियों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: आज यहां इंद्रदेव होंगे मेहरबान, इन जिलों के लिए IMD ने जारी किया Orange-Yellow अलर्ट

Goyal Peace Prize: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इसरो अध्यक्ष सोमनाथ का करेगा सम्मान, जानिए खबर

Covid Free Joe Biden: बिना किसी बदलाव के जी20 समिट में शामिल होगें बाइडन, हुए कोरोना से मुक्त

Interesting Facts: भारत के इस शहर को कहा जाता है दरवाजों का शहर, जानिए इसका रोचक इतिहास

Aaj Ka Panchang: गुरूवार को अष्टमी तिथि, रोहिणी नक्षत्र और हर्षण पर इस समय में काम करना होगा बेहद शुभ, पढ़ें आज का पंचांग

विदिशा न्यूज, इंदौर न्यूज, श्योपुर न्यूज, मुरैना न्यूज, मप्र न्यूज, ठगी का मामला, Vidisha News, Indore News, Sheopur News, Morena News, MP News, Fraud Case,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article