Vidisha News : स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा में टेनिस टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। स्कूल में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट में भोपाल और अजमेर रीजन की तीन राज्यों मध्य प्रदेश,गुजरात एवम् राजस्थान की 20 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विदिशा सीईओ आईएएस डॉ योगेश वरसठ ने कहा कि सीबीएसई के वेस्ट जोन टेनिस टूर्नामेंट का मध्यप्रदेश के एक छोटे से जिले विदिशा में होना अपने आप में एक बड़ी बात है। इसके लिए स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल बधाई का पात्र है। मेरी यही सलाह है कि वे रोजाना डेढ़ से दो घंटे अपने किसी भी पसंदीदा खेल को दें।
टूर्नामेंट का शुभारंभ स्कूल संचालक योगेंद्र राणा, मीनल राणा की अध्यक्षता में हुआ। आयोजक अध्यक्ष प्राचार्य विनय अग्रवाल ने सभी को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। साथ ही स्कूल संचालक करण राणा ने प्रतियोगिता की घोषणा की इस मौके पर स्कूल संचालक इशिता मैम ने बच्चों को खेलों के प्रति मोटिवेट भी किया और खेलों से जुड़े रहने के लाभ भी बताएं। इस अवसर पर सीबीएसई वेस्ट जोन टेनिस प्रतियोगिता के निरीक्षक संजय, निर्णायक प्रफुल्ल, आयोजन सचिव पंकज भार्गव, स्प्रिंगफील्ड स्कूल के टेनिस कोच ओम प्रकाश तिवारी सहित स्कूल स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।