हाइलाइट्स
-
CM हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करना पड़ा भारी
-
FIR दर्ज कराने के आदेश, युवक की होगी गिरफ्तारी
-
अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए
CM Help Line MP: मध्य प्रदेश आम जनता के लिए किसी भी तरह की कोई भी समस्या होने पर सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की जाती है. प्रशासन इन शिकायतों का निवारण करता है. सीएम हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों का निपटारा अधिकारियों द्वारा किया जाता है, हालांकि कुछ लोग सुविधा का दुरुपयोग करते हैं. ऐसा ही मामला एमपी के विदिशा जिले के गंजबासौदा से सामने आया है. जहां 2 लोगों के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत दर्ज कराने पर केस दर्ज हुआ है.
फर्जी शिकायत दर्ज कराने पर मामला दर्ज
मामला गंजबसौदा की त्योंदा तहसील से सामने आया है. जहां तहसीलदार अवधेश यादव ने सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करने पर दो आवेदकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. बता दें सीएम मोहन यादव ने कुछ दिन पहले ही राज्य में सीएम हेल्पलाइन में बढ़ती झूठी शिकायतों को देखते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. ऐसे लोगों को पहचानकर उनपर FIR दर्ज कराने की बात कही गई है.
जमीन कब्जाने की झूठी शिकायत की थी दर्ज
जमीन कब्जाने को लेकर सुमेर निवासी राजेश मालवीय ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी कि उनकी खेती की जमीन पर कब्जा किया गया है. शिकायत के बाद अधिकारियों ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि शिकायतकर्ता राजेश के पिता यह जमीन पहले ही बेच चुके हैं.
दूसरा मामला किसान कल्याण से जुड़ा
इसी तरह दूसरी शिकायत रिटेहरी गांव के निवासी सोनू रघुवंशी ने की थी. जिसमें उसने कहा था कि उसे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का नहीं मिल रहा है. इस मामले की भी जब जांच की गई तो पता चला कि हुआ कि शिकायतकर्ता को उक्त योजना की 7 किश्ते मिल चुकी हैं. फिर भी उसने 181 पोर्टल पर झूठी शिकायत की. इसी आधार पर तहसीलदार ने दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है. अब पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर भी पूछताछ करेगी.