/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tyhjmkilk.jpg)
Viral: भारत में कई सारे ऐसे invention होते रहते है जिसे देख दुनिया हैरान रह जाती हैं। कम सुविधाओ में भी यहां के लोग जुगाड से बहुत कुछ कर लेते है। आए दिन इंटरनेट पर हम देखते है कि कैसे लोग छोटे छोटे सामानों को इक्कठा करके उसे उपयोगी चीजों में बदल देते है। अभी गर्मियों का मौसम चल रहा है तो जिनके पास एसी, कूलर है उनका तो ठीक है पर जो लोग दिन में धूप में निकलते है उनको कुछ तो जुगाड करना ही होगा। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक साधु बाबा आपने सर पर पंखा लगाकर घूम रहे हैं।
इस वीडियो की शुरुआत में दिखाया जाता है एक बाबा को जो भगवा रंग का कपड़ा पहने है और आपने हाथों में झोला टांगे है। उनके सर पर सोलर प्लेट लगा हुआ है और उनके चहरे के सामने एक छोटा सा पंखा लगा है जो सोलर प्लेट से कनेक्ट है और धीरे धीरे चल रहा है। वीडियो बना रहा व्यक्ति उनसे पूछता है, "यह कैसे चलता है। धूप से पीछे आपने सोलर प्लेट भी लगा रखी है ये इसी सोलर प्लेट से चलता रहता है। शाम होता होगा तो बंद हो जाता होगा।" बाबा कहते है, "ये धूप मैं चलेगा और छाया में बंद हो जाएगा। फिर व्यक्ति ने पूछा कि इससे बड़ी राहत मिलती होगी तो बाबा कहते हैं, " क्यों नहीं भैया यह फेस पर लगाया हुआ है न मेन चीज। हमारा आपका पूरे संसार का सिस्टम यह है अगर यह नहीं है तो कुछ नहीं है।"
NCERT Syllabus: अब मुगल साम्राज्य को नहीं पढेंगे 12वीं के छात्र, NCERT ने बदला सिलेबस
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के एक पत्रकार धर्मेंद्र राजपूत ने बनाया है। इस वीडियो को अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर किया है। अबतक इसको 2 लाख 54 हजार से भी अधिक बार देखा जा गया है। 7 हजार से अधिक लाइक्स और 600 से अधिक रिट्वीट किए जा चुके हैं।
इंटरनेट यूजर्स बाबा किस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं। पूजा भारद्वाज नाम के एक यूजर ने लिखा, "आवश्यकता आविष्कार की जननी है... भारत माता की जय" राजेश राय ने लिखा, "यह एक उदाहरण है। हमारे साधु संत ऋषि मुनि लोगो मे कितनी वैज्ञानिक सोच थी। जिसका हम भारत के लोग अधिकतर सम्मान नही करते न विश्वास करते है। मदर ऑफ डिमोक्रसी सबसे पुरानी सबसे बडी के साथ साथ मदर ऑफ अविष्कार इनोवेशन भी है " स्वाति नाम के एक यूजर ने लिखा- ऐसे ही इन्वेंशन से तो भारत बनेगा विश्वगुरु भारतीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद सर....लव यू।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us