MUMBAI: लोकल ट्रेन में गरबा खेलने का वीडियो वायरल, वीडियो ने मचाई धूम

MUMBAI: लोकल ट्रेन में गरबा खेलने का वीडियो वायरल, वीडियो ने मचाई धूम MUMBAI: Video of playing Garba in a local train went viral, the video created a buzz

MUMBAI: लोकल ट्रेन में गरबा खेलने का वीडियो वायरल, वीडियो ने मचाई धूम

MUMBAI: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल होते रहते है, जिसे देख हम कभी खुशी के मारें झूम जाते है तो कभी सबक सिख जाते है। देश में नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में देश के अलग-अलग कोनों में विभीन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे है। इसी सिलसिले में गरबा का भी आयोजन किया जाता है। अब हाल ही में कुछ ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं गरबा नृत्य करती नजर आ रही है। इस वीडियो को देख लोग खूब आनंद ले रहे है। सोशल मीडिया पर यह बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

बता दें कि वायरल वीडियो मुंबई का है,जहां महिलाएं किसी मैदान या फिर हॉल में नहीं बल्कि लोकल ट्रेन में ही गरबा खेल रही है। लोकल ट्रेन में गरबा खेलता देख ट्रेन में बैठे अन्य लोग इस पल का आनंद उठा रहे है। तो कई यात्री इसका वीडियो बनाते हुए भी नजर आ रहे हैं। देखें वीडियो...

https://twitter.com/mumbairailusers/status/1574932128168808448?s=20&t=SNJGIpDahVmPF7Ug-POZAw

वहीं इसे देख एक यूजर ने लिखा कि यह उन लोगों के लिए जो यह कहते हैं कि मुंबई में छोटी-छोटी खुशियों के लिए कोई जगह नहीं है। बता दें कि इस वीडियो को अभी तक 22 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article