हाइलाइट्स
-
पटवारी के पास साइन कराने गया था आवेदक
-
साइन करने पटवारी ने मांगी 300 रुपए घूस
-
किसी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
Chhattisgarh News: जांजगीर चांपा में एक पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पटवारी आवेदक से राशन कार्ड में साइन करने के नाम पर घूस की मांग कर रहा है।
रिश्वत की मांग करते हुए किसी से इसका वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पटवारी के द्वारा मांगी गई रिश्वत की राशि सुनकर दंग हैं।
जांजगीर चांपा: पटवारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, राशन कार्ड में साइन के एवज में मांगी थी 300 रुपए की घूस#CGNews #Chhattisgarh #JanjgirChampa #rationcard pic.twitter.com/zhXmqYHaIf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 27, 2024
जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa News) में पटवारी का रिश्वत मांगते एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है।
इसमें एक आवेदक अपना राशन कार्ड (Chhattisgarh News) बनवाने के लिए पटवारी की टीप के लिए उसके दफ्तर पहुंचा था। जहां पैसों की भूख का लालची पटवारी आवेदक से रिश्वत की मांग करता है।
चावल लोगे 300 रुपए देना पड़ेगा
जानकारी मिली है कि नगर पंचायत खरौद में पटवारी पदस्थ हैं। पटवारी पदुम लाल भगत ने आवेदक से राशन कार्ड बनवाने के लिए साइन करने के लिए 300 रुपए की मांग की।
पटवारी ने आवेदक को छत्तीसगढ़ी (Chhattisgarh News) बोली में डराते हुए कहा कि फोकट में चावल पही अभी 300 रुपए तो देना ही पड़ेगा।
किसी ने आवेदक के पीछे से छुपकर मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल पर बारिश का साया, गयाना में बारिश जारी, मैच के वक्त बारिस की 75% आशंका
तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे लोग
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद लोगों ने पटवारी की रिश्वत (Chhattisgarh News) की मांग को लेकर खूब लताड़ा है। लोगों का कहना है कि किसी गरीब व्यक्ति से रिश्वत लेते शर्म नहीं आ रही।
सरकार से वेतन खूब मिलता है, इसके बाद भी एक गरीब से रिश्वत (Chhattisgarh News) मांग रहे हो। एक व्यक्ति की एक दिन की कमाई है, इससे उसका घर चलता है, यह भी साहब को चाहिए। भ्रष्ट पटवारी को छोड़ा जाना नहीं चाहिए।