Greece Train Collision: बीते मंगलवार को ग्रीस में एक भयावह ट्रेन टक्कर में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई थी। ग्रीक प्रधान मंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के अनुसार, आधी रात से ठीक पहले मंगलवार को ट्रेन की टक्कर “दुखद मानवीय गलती” से संबंधित थी। दुर्घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक मालगाड़ी के एक यात्री ट्रेन से टकरा जाती है। इस घटना को बाद हुए हंगामे के बाद ग्रीस के परिवहन मंत्री कोस्टास करमनलिस ने अपना पद छोड़ दिया है। देखें वीडियो…
APR (LNN): Greece Train Crash
CCTV Footage of two trains had a head on collision in Greece. pic.twitter.com/tpdI8MkdxC
— AnonHeel (@AnonHeel) March 1, 2023
हादसे के बाद स्थानीय स्टेशन मास्टर ने लापरवाही स्वीकार की, वहीं ग्रीक सरकार ने रेल नेटवर्क के संचालन में गलतियों को स्वीकार किया। अधिकारियों द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद 59 वर्षीय स्टेशन प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया था। जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेन की डाइनिंग कार में आग लग गई और अंदर का तापमान 1,300 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यात्रियों की संख्या से जुड़ी सटीक जानकारी न होने के कारण लापता लाशों की तलाश में देरी हुई। की।