MP News: गायों को उफनती नदी में जानबूझकर धकेला, VIDEO वायरल, तड़पती दिखाई दीं गायें

MP News: गायों को उफनती नदी में जानबूझकर धकेला, VIDEO वायरल, तड़पती दिखाई दीं गायें, स्टॉप डैम से नीचे गिरीं

MP News

MP News: मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव क्षेत्र में बमहौर के पास रेलवे पुल के नीचे उफनाई नदी में गायों को जान बूझकर हांक दिया गया। मामला मंगलवार दोपहर का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उफनाई नदी के पानी के तेज बहाव में बहते हुए गाय वहां बने स्टॉप डैम से नीचे गिर गईं।

बहाव के उलट तैरने की कोशिश कर रहीं कुछ गाय तो स्टॉप डैम से गिरते वक्त इस हालत में थीं कि उनके पैर भी ऊपर हो गए थे। इन गायों को दूसरे छोर पर खड़े दो युवक मार-मार कर पानी में जाने के लिए मजबूर कर रहे थे। इससे बचने के लिए गाय उफनाई नदी में चली गईं। हालांकि, अभी ये पता नहीं चला है कि इन गायों का क्या हुआ। सरकार और प्रशासन ने इनके रेस्क्यू के लिए क्या इंतजाम किए। इसकी भी कोई हलचल खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई है। और ना ही अब तक उस व्यक्ति तक पुलिस पहुंच पाई है जिसने जबरदस्ती गायों को मारकर नदी में जाने के लिए मजबूर किया।

सतना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि वीडियो देख कर ऐसा करने वालों की पहचान कर तलाश कराई जा रही है। उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नदी में बहती गायों की तस्वीरें...

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

ये भी पढ़ेंIndore News: इंदौर में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक छात्र की मौत, 6 से ज्यादा बच्चे थे सवार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article