भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं… वहीं शहडोल में हाथियों का झुंड गर्मी से निजात पाने के लिए नदी के पानी में डुबकी लगाते हुए कैमरे में कैद हुआ है… हाथियों का ये झुंड पश्चिम ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में डेरा डाले हुए है… जिसमें एक नन्हा शावक भी है… बताया जा रहा है कि जंगल के करीब ही किसानों ने फसल बोई है… ये हाथी फसलों को चट कर रहे हैं… जिससे किसानों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं… हालांकि वन विभाग का अमला हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है… लेकिन इन्हें खदेड़ना भी विभाग के लिए मुश्किल साबित हो रहा है… ये हाथी फसलों से भूख मिटाने के बाद गर्मी से छुटकारा पाने के लिए बाणसागर के बैक वॉटर में घंटों मस्ती करते हैं…