जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाद जबलपुर का एक वीडियों वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक जिंदा आवारा कुत्ते को नर्मदा नहर में फेंक रहें है। कुत्ते को नर्मदा नहर में फेंकने का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक कुत्ते को अपनी गोद में उठाता है और अपने आनंद के लिए उसे बड़ी निर्दयता से गहरे पानी में फेंक देता है। मामला जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के लम्हेटाघाट का है।
कुत्ते के साथ ‘जानवर’ बना यह इंसान, वायरल हुआ वीडियो
जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के लम्हेटाघाट में हुए इस डॉग के साथ क्रूरता का मामला सामने आने के बाद एक बार समाजसेवी संगठनों ने मामले की शिकायत करने की बात कही है और युवक पर कार्रवाई की मांग की है। समाजसेवी संगठनों का कहना है कि डॉग के साथ क्रूरता करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए , जिससे की लोग पशुओं के साथ क्रूरता न करें।