Video: लखनऊ के सीतापुर से हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल रोड पर बड़े-बड़ो गड्ढों के कारण एक ई-रिक्शा बीच रोड पर पलट जाता है। हालांकि पलटते वक्त रिक्शे की स्पीड धीमी थी, इस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन संयोग से उसी रास्ते से डीएम और एसपी का काफिला जा रहा था। जब ई- रिक्शा पलटता है तो उसी वक्त डीएम की भी गाड़ी वहां से गुजर जाती है लेकिन खास बात यह है कि किसी ने भी रिक्शें में बैठे लोगों का हाल-चाल जानना उचित नहीं समझा।
बता दें कि रिक्शा पलटने के बाद डीएम का काफिला बड़े आराम से चले जा रहा है, बजाए रूक मदद करने के। आदित्य नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। देखें वीडियो…
DM-SP के सामने गड्ढे में ई-रिक्शा पलटा: सीतापुर में गाड़ी में ही बैठे रहे अफसर, दुर्घटना देखकर भी नहीं रुके https://t.co/gz2GHE0NTF pic.twitter.com/XCkyzwKkUP
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) October 11, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इसे देख कई तरह के रिएक्शन दे रहे है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि वे अधिकारी थे इसलिए नहीं रुके,यदि उसके अंदर इंसान होता और उसकी जाति और धर्म इंसानियत होती तो वह अवश्य रुकता, परंतु उसका लक्ष्य परीक्षा पास कर देश की जनता को परेशान करना और लूटना है, वह कैसे ऐसी परिस्थितियों में अपने आप को रख सकता हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा-अफसरों की संवेदना खत्म सी है। जिम्मेदारी मुक्त प्रशासन नमन। जबकि एक यूजर ने शायराना अंदाज में लिखा- जिसके पाँव न फटे बिबायी । वो क्या जाने पीर परायी ।नौकरशाही आज भी ब्रिटिश इंडिया वाली मानसिकता से ग्रस्त है। इनको हिन्दुस्तान की आम जनता से क्या मतलब है?
डीएम ने ये कहा
वीडियो सामने आने के बाद DM ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी गाड़ी निकलने के बाद यह हादसा हुआ है। अगर उन्हें जानकारी मिलती तो वह जरूर रुकते।
सीएम योगी दे चुके है सड़कें गड्ढा-मुक्त करने के निर्देश
बता दें कि कुछ दिन पहले 7 अक्टूबर को सीएम योगी ने सड़कों में गड्ढों को लेकर बैठक की थी। जिसमें राज्य की सड़कों को गड्डा-मुक्ति के लिए डेडलाइन तय की गई थी। CM ने कहा था कि हर हाल में 15 नवंबर तक सड़कें गड्ढा-मुक्त हो जानी चाहिए जिसके लिए सीएम ने गड्ढा-मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश भी दिए थे।