Dhar News: डॉक्टर ने किया प्रसूति करने से इनकार, जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है पीड़ित युवती

धार से युवती के साथ हुए दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सरदारपुर के भमरिया-टिमरिया की दुष्कर्म पीड़ित जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

Dhar News: डॉक्टर ने किया प्रसूति करने से इनकार, जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है पीड़ित युवती

MP Dhar News: मध्यप्रदेश के धार से युवती के साथ हुए दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सरदारपुर के भमरिया टिमरिया की दुष्कर्म से पीड़ित गर्भवती नाबालिग धार के जिला चिकित्सालय में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

क्योंकि धार के जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने युवती की प्रसूति करने से इनकार कर दिया है।

जानिए पूरा मामला

युवती सरदारपुर के भमरिया टिमरिया गांव की रहने वाली है। कुछ महीनो पहले युवती के सगे काका ने युवती के साथ बलात्कार किया था।

जिसके बाद युवती डर के कारण घर पर किसी को नहीं बताया। जब युवती का गर्भ बढ़ने लगा, तब युवति ने परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।

परिजनों द्वारा राजोद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । आरोपी काका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

युवती की हालत है गंभीर

बता दें बलात्कार पीड़ित युवती की प्रसुति होने वाली है । जिसकी वह गंभीर हालत में है और उसे शनिवार की शाम धार के जिला चिकित्सालय में लाया गया है।जहां रात भर रखने के बाद अब डॉक्टर ने युवती की  प्रसूती करने से इनकार कर रहे हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि है इसकी हालत बेहद गंभीर है और उसे इंदौर रेफर किया जा रहा है। युवति के बुजुर्ग माता-पिता की आर्थिक हालात बेहद खराब बताई जा रही है। जिस वजह  से युवती को इंदौर नहीं ले जाना चाहते।

प्रस्तुति न होने के कारण बीच युवती अपनी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article