Sam Bahadur Trailer: इस दिन होगा विक्की कौशल की फिल्म का ट्रेलर जारी, मेकर्स ने किया ये ऐलान

फिल्म सैम बहादुर ( Sam Bahadur) को लेकर बड़ी अपडेट आई है। जहां पर आने वाले दिन 7 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा।

Sam Bahadur Trailer: इस दिन होगा विक्की कौशल की फिल्म का ट्रेलर जारी, मेकर्स ने किया ये ऐलान

Sam Bahadur Trailer: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सैम बहादुर ( Sam Bahadur) को लेकर बड़ी अपडेट आई है। जहां पर आने वाले दिन 7 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा।

विक्की के लुक का पोस्टर रिलीज

आपको बताते चलें, विक्की कौशल का लुक फिल्म को लेकर सामने आया है जिसमें वे बेहद गंभीर नजर आ रहे है उनके पीछे सैनिकों का समूह खड़ा है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह कहानी है उस आदमी की, जिसने इंडियन आर्मी, इस देश को अपनी जिंदगी दे दी।' फिल्म के नए पोस्टर और विक्की के लुक की फैंस ने काफी तारीफ की है।

[caption id="attachment_273034" align="alignnone" width="622"]Sam bahadur Sam bahadur[/caption]

साथ पोस्टर के साथ ट्रेलर की रिलीज डेट का अपडेट भी दिया गया है जो 7 नवंबर है।

लुक पर यूजर्स ने दिए रिएक्शन

यहां पर सामने आए लुक को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आए है। एक यूजर ने कहा, 'आपने खुद को इस फिल्म के लिए पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर दिया। इस बॉडी लैंग्वेज और इंटेंसिटी के साथ यह तय बात है कि फिल्म एक मास्टरपीस होगी।'

बता दें, यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसमें मेघना गुल्जार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और सना फातिमा भी होंगी। सान्या, सैम की पत्नी सेलू के रूप में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Assembly Elections: सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा से दाखिल किया नामांकन, सरदारपुरा सीट से है गहरा नाता

Bigg Boss 17 Promo: नॉमिनेशन के बाद आपस में भिड़ेंगे टीवी कपल्स, भयंकर लड़ाई का वीडियो वायरल

Lufthansa Flight: लुफ्थांसा समूह ने बेंगलुरु से म्यूनिख की सीधी उड़ानें की शुरू, पढ़ें पूरी खबर

Aloo Paneer Pakoda Recipe: ट्राई करें इस दिवाली मसालेदार आलू पनीर पकौड़ा, ये रही रेसिपी

Hot Favorite Destinations: यहां सबसे ज्यादा घूमने जाते हैं भारतीय, ये 5 देश हैं हॉट फेवरेट

sam bahadur, vicky kaushal, sam bahadur release date, sam bahadur trailer, vicky kaushal as sam bahadur, meghna gulzar, who was sam bahadur 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article