मुंबई। पूरे देश के साथ ही साथ इन दिनों बॉलीवुड में भी कोविड का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के कोविड संक्रमित होने की खबर सामने आई, तो इसके बाद अब विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।
अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘सभी सावधानियों के बाद भी मैं कोविड संक्रमित हो गया हूं। कोरोना संक्रमित होने के बाद मैं सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं और घर पर ही क्वरंटीन हूं। इसके साथ ही सभी मेडिकल निर्देशों का भी पालन कर रहा हूं। मेरा सभी से निवेदन है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी अपना टेस्ट करवा लें। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’
सेलेब्स हो रहे हैं कोरोना के शिकार
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी वजह से कई बॉलीवुड सेलेब्स इसके शिकार हो चुके हैं। हाल ही में अक्षय कुमार इस वायरस की चपेट में आए थे अब उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु की शूटिंग कर रहे थे। अक्षय के साथ 45 आर्टिस्ट भी इस वायरस की चपेट में आए हैं। बीते कुछ दिनों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आमिर खान, संजय लीला भंसाली सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना संक्रमित हुए हैं।