Bigg Boss 17: विक्की जैन नहीं अंकिता लोखंडे के पति के नाम से जानते है लोग, इस बात पर फिर हुई कपल में तू-तू-मैं-मैं

कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच एक बार फिर बवाल सामने आया है। विक्की को उनकी पहचान को लेकर दिक्कत हुई

Bigg Boss 17: विक्की जैन नहीं अंकिता लोखंडे के पति के नाम से जानते है लोग, इस बात पर फिर हुई कपल में तू-तू-मैं-मैं

Bigg Boss 17: टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस का जहां पर 17वां सीजन जारी है वहीं पर अब तक कई बवाल सामने आ चुके है इस बीच कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच एक बार फिर बवाल सामने आया है। विक्की को उनकी पहचान को लेकर दिक्कत हुई जिस पर अंकिता ने उसे लेकर क्या कहा जानिए आगे खबर में...

जानिए क्या है माजरा 

यहां पर वीडियो में देखते है कि, विक्की जैन गार्डन एरिया में बैठे रहते है उसी दौरान पत्नि अंकिता लोखंडे ने विक्की को बताया, 'तू गेम के लिए ठीक है, लेकिन यहां पर आकर ऐसा लग रहा है कि मैं तुझसे दूर हो गई हूं। हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं है।' इसके बाद विक्की जैन अपनी बात रखते हैं।

वह कहते हैं, 'आज के टाइम में लोग मुझे विक्की जैन से नहीं बल्कि अंकिता लोखंडे के पति के नाम से जानते हैं। मैं यहां सिर्फ उन लोगों की बात कर रहा हूं, जो मेरे जानने वाले लोग हैं। आज के टाइम में मेरे बिजनेस वर्ल्ड के लोग और जिनके सामने मैं बड़ा हुआ हूं, वो लोग भी मुझे अंकिता लोखंडे के पति के नाम से जानते हैं और इस चीज को मैंने एक्सेप्ट किया है।'

अंकिता की बात पर नाराज हुए विक्की

शो के एपिसोड में आगे देखने के लिए मिलता है अंकिता, विक्की की बात को सुनती है और कहती हैं, 'ये तो बहुत अच्छी बात है।' इस पर विक्की कहते हैं, 'क्या... सच में ये अच्छी बात है। अब मेरी अलग पहचान है ही नहीं।' इन दोनों की इस बहस के बीच जिग्ना वोरा आती हैं और दोनों को ही शांत करवाती हैं।

इस दौरान जिग्ना वोरा, विक्की को अंकिता के साथ बैठाती हैं और कहती हैं, 'तुम दुनिया को समझाते हो वो ठीक है, लेकिन अंकिता को समझाओ मत। उसके साथ बैठो। उसे हग करो। उसे ये अहसास ही चाहिए।' जिग्ना वोरा की ये बात सुनकर अंकिता खुश हो जाती हैं और उनकी बातों में हामी भरती हैं।

bigg boss 17 ankita vicky special treatment, bigg boss 17 promo today, bigg boss latest promo, bigg boss 17 ankita lokhande

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article