Latest Updates: उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण, MP में लाड़ली बहनों को मिलेगी 28वीं किस्त, उज्जैन में कांग्रेस का अभियान

Latest Updates 12 September: देश में 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण होगा। मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जाएगी। उज्जैन में कांग्रेस के वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान का समापन होगा।

Vice President CP Radhakrishnan swearing in MP Ladli Behna Yojana 28th installment Congress campaign in Ujjain 12 september hindi news

Latest Updates 12 September: 12 सितंबर, शुक्रवार को देश, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का शपथ ग्रहण

cp radhakrishnan vice president of india

उपराष्ट्रपति निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर, शुक्रवार को पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाएंगी। 67 साल के राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने 9 सितंबर, मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था।

MP में लाड़ली बहनों को मिलेगी 28वीं किस्त की राशि

ladli behna 28th kisht

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 सितंबर को झाबुआ के पेटलावद से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना (Ladli Behna Yojana) योजना के तहत 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में 28वीं किस्त की 1541 करोड़ से ज्यादा की राशि सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर करेंगे।

उज्जैन में कांग्रेस का वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान

congress jitu patwari

12 सितंबर को कांग्रेस किसान न्याय यात्रा और वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली निकालेगी। कांग्रेस के इस अभियान का समापन भी होगा। समापन कार्यक्रम में PCC चीफ जीतू पटवारी, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, केसी वेणुगोपाल जैसे दिग्गज नेता शामिल होंगे।

9 हजार 300 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में उमंग दिवस

mp school

"उमंग है तो जिंदगी में रंग है" इस थीम पर आधारित उमंग दिवस का आयोजन 12 सितम्बर को प्रदेश के हजार 300 हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का लाभ 20 लाख से अधिक बच्चों को मिलेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा निर्धारित 10 जीवन कौशलों से परिचित करवाना है। कार्यक्रम की मदद से बच्चे जीवन में आने वाले चुनौतियों का सामना मजबूती से कर सकेंगे। कार्यक्रम का एक और उद्देश्य है कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए तैयार किया जाये।

मॉरीशस के पीएम का अयोध्या दौरा, सीएम योगी करेंगे अगवानी

navin ramgoolam ayodhya visit

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आज अयोध्या पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वे राम मंदिर में रामलला और राम दरबार के दर्शन करेंगे और मंदिर निर्माण की जानकारी लेंगे। उनका कुबेर टीले पर पूजन का भी कार्यक्रम है। यह दौरा उनकी 8 दिवसीय भारत यात्रा का हिस्सा है जिसमें वाराणसी का दौरा भी शामिल है। अयोध्या में उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article