उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी ने संसद भवन में डाला पहला वोट

उपराष्ट्रपतिचुनावकेलिएमतदानशुरू, पीएममोदीनेसंसदभवन में डालापहलावोट 

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीपधनखड़ के अचानक इस्तीफेकेबाद आज उपराष्ट्रपति चुनाव का दिन है। मुकाबला NDA के सीपीराधाकृष्णन और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डीके बीच है। 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए पहुंचे हैं। संसद भवन में डाला पहला वोट! इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य गुप्त मतदान प्रणाली के तहत सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदानकरेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article