VI Recharge Plan: वोडाफोन के इस प्रीपेड प्लान से करिए unlimited call, साथ में डेटा फ्री

VI Recharge Plan: अपने यूजर्स को खुस करने के लिए वोडाफोन लाया है बेहतरीन प्रीपेड प्लान। हाल ही में वोडाफोन ने इस प्लान को लॉन्च किया है..

VI Recharge Plan: वोडाफोन के इस प्रीपेड प्लान से करिए unlimited call, साथ में डेटा फ्री

VI Recharge Plan: अपने यूजर्स को खुस करने के लिए वोडाफोन लाया है बेहतरीन प्रीपेड प्लान। हाल ही में वोडाफोन ने इस प्लान को लॉन्च किया है। इन प्लान्स की कीमत 198 रुपये और 204 रुपये है जिसमें यूजर्स को एक महीने की वैलिडीटी के साथ डेटा और कॉलिंग मिलेंगे।

VI कॉम्बो प्लान

वोडाफोन नें अपने इस नए प्लान को कॉम्बो, वैलिडिटी के साथ पेस किया है। इस प्लान के जरिए यूजर्स को 198 रुपये के रिचार्ज में इतने ही रुपया का टॉकटाइम भी मिलेगा, जिसकें लिए यूजर्स के खाते से ढाई पैसे चार्ज कटेंगे।

मिलेगा सिर्फ आधा जीबी डेटा

यूजर्स को VI के 198 रुपये वाले इस प्लान में एक महिनें यानि तीस दिन के वैलिडिटी के साथ सिर्फ 500MB डेटा मिलेगा जो एक तरफ से यूजर्स को थोड़ा नागवार हो सकता है। हालांकि, इसमें कोई आउटगोइंग बेनिफिट्स शामिल नहीं होंगे

कुछ शहरों में उपलब्ध है यह प्लान

जानकारी के लिए बता दें, वोडाफोन का यह प्लान फिलहाल में गुजरात, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में उपलब्ध है। कंपनी का कहना है वे जल्द ही 198 वाले प्रीपेड प्लान्स को अन्य सर्किलों में भी लॉन्च करेंगे।

कुछ दिनों पहले ही वोडाफोन ने डेटा ऐड ऑन के रूप में 17 रुपये का एक रिचार्ज प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान के जरिए यूजर्स को 17 रुपये में एक दिन की वैलिडिटी के साथ एक जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा वोडाफोन अपने यूजर्स को रात 12 से 6 बजे तक मुफ़्त डेटा डेटा है, इसके लिए सर्थ यह है की यूजर्स का डेटा प्लान ऐक्टिव होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 

Hi Nanna Telugu Film: अभिनेता नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म का नाम रिलीज, देखें टीजर में

Viral Video: नदी में तब्दील हुआ नेशनल हाईवे, ग्रामीणों ने स्विमिंग पूल के लिए मजे, वीडियों वायरल

Renuka Shahane: मेरे पास कई ऑफर आए कि मेरे भाई से शादी कर लो, एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने सुनाया पुराना किस्सा

Surya Pushya Nakshatra: पुष्य नक्षत्र में सूर्य का गोचर, रोकेगा अतिवृष्टि, बनेगा स्त्री-पुरुष योग

Steve Smith In MLC: क्या मेजर लीग क्रिकेट में खेलेंगे स्टीव स्मिथ? जानें क्या है पूरा मामला

VI Recharge Plan, Vodafone Recharge Plan, Vodafone, वोडाफोन, VI कॉम्बो प्लान, वोडाफोन प्रीपेड प्लान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article