Hindu 3 Children Abhiyan: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने गाजीपुर में सरकार के जनसंख्या कानून को बदलवाने का दावा किया। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को 2 बच्चे पैदा करने तक सीमित किया जाए। ऐसा नहीं होने की सूरत में वे हिंदुओं से कम से कम 3 बच्चे पैदा करने की अपील करते हैं।
3 बच्चे हिन्दू सच्चे अभियान
VHP के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हम दो हमारे दो के विपरीत, वे हम दो हमारे तीन का नारा दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 3 बच्चे हिन्दू सच्चे अभियान वह शुरू करने जा रहे हैं। आर्थिक दबाव के कारण लोग तीसरा बच्चा नहीं पैदा करते हैं। जिन हिन्दू परिवारों को तीसरे बच्चे को शिक्षा देने में आर्थिक कठिनाई होगी। ऐसे परिवार को उनकी ओर से आर्थिक मदद मिलेगी। उनकी ओर से ऐसी व्यवस्था जल्द ही लागू किया जाएगा। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि 24 जनवरी 2025 को उनके संगठन से जुड़े हजारों कार्यकर्ता एकत्र हुए थे। उन्होंने 3 बच्चे हिन्दू सच्चे अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया है।
‘भारत हिंदू प्रधान देश बना रहे’
प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि इस अभियान का मकसद है कि हिंदुओं की जनसंख्या न घटे। भारत हिंदू प्रधान देश बना रहे। इसके लिए सभी हिंदुओं को 3 बच्चों को जन्म देना होगा। सरकार को भी 3 से ज्यादा बच्चे होने पर चुनाव लड़ने के साथ ही लगाए गए अन्य प्रतिबंधों को हटाने पर विचार करना चाहिए।
‘जनसंख्या नियंत्रण के कानून बदलवाने की कोशिश करेंगे’
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि या तो मुसलमानों को 2 बच्चों को पैदा करने तक सीमित किया जाए। ऐसा नहीं होने की सूरत में वे हिंदुओं से 3 बच्चे पैदा करने की अपील करेंगे। वे जनसंख्या नियंत्रण के कानून को बदलवाने की कोशिश करेंगे, कानून बदलवाने का काम जनता का है।
ये खबर भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को बड़ा झटका, 10 फरवरी से बंद हो जाएंगे ये तीन खास प्लान
‘मोहन भागवत के साथ वैचारिक मिलन’
डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि मोहन भागवत के साथ उनका वैचारिक मिलन हो गया है। वो मोहन भागवत के साथ मिलकर हिंदुत्व को आगे ले जाने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ में उनके और उनके वॉलिंटियर्स की ओर से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में विस्तार से बताया।
कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, बीजेपी किसको देगी कुर्सी, रेस में सबसे आगे ये चेहरे
Delhi BJP CM Face: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजधानी में 27 साल बाद वापसी की है। अब सबको बीजेपी के फैसले का इंतजार है कि वो किसे मुख्यमंत्री बनाती है। फिलहाल रेस में प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी और दुष्यंत गौतम का नाम प्रमुखता से चल रहा है। बांसुरी स्वराज भी रेस में हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…