Venugopala Swamy Temple Fire Incident: रामनवमी पर बड़ा हादसा ! मंदिर में बना पंडाल धूं-धूं कर जला , बड़ी खबर

जहां पर पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई। जिस घटना का वीडियो सामने आ रहा है।

Venugopala Swamy Temple Fire Incident: रामनवमी पर बड़ा हादसा ! मंदिर में बना पंडाल धूं-धूं कर जला , बड़ी खबर

आंध्र प्रदेश। Venugopala Swamy Temple Fire Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पश्चिमी गोदावरी के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में राम नवमी के उत्सव के दौरान आग लग गई। जिस घटना का वीडियो सामने आ रहा है।

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

यहां पर घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, यहां पर वेणुगोपाल मंदिर परिसर में रामनवमी के लिए बनाए गए पंडाल में शार्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई. हालांकि वक्त रहते श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल लिया गया है तो आग पर से काबू पाया गया है।

https://twitter.com/i/status/1641353219078254592

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article