इंदौर के क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर इस बार भी आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार भी वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर की तरफ से खेलते नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा है। इसके साथ वेंकटेश इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे भारतीय प्लेयर बन गए हैं, वेंकटेश अय्यर के माता-पिता ने वेंकटेश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।