आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे

Venkatesh Iyer IPL 2025: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन, केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे

Venkatesh Iyer IPL 2025

Venkatesh Iyer IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली बार चैम्पियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया। ऐसे में टीम की कप्तानी को लेकर अभी किसी का प्लयर का नाम सामने नहीं आया है। वहीं समीकरण वेंकटेश अय्यर के पक्ष में बनते दिखाई दे रहे हैं। यदि वेंकटेश को केकेआर का कप्तान बनाया जाता है, तो इंदौर और मध्यप्रदेश से आईपीएल को पहला कप्तान मिलेगा।

कप्तानी को लेकर वेंकटेश ने क्या कहा ?

मीडिया रिपोर्ट में कहा कि गया कि वेंकटेश अय्यर को भी इसकी भनक है। एक सवाल के जवाब में वेंकटेश ने कहा कि कौन नहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी को लीड करना चाहता? अगर मुझे कप्तानी मिलती है तो निश्चित रूप से खुशी होगी। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।

[caption id="attachment_709861" align="alignnone" width="740"]publive-image वेंकटेश अय्यर और उनकी पत्न श्रुति रघुनाथन।[/caption]

आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ में खरीदा है। वे आईपीएल 2025 के ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। 2024 में केकेआर को आईपीएल जिताने वाले श्रेयस अय्यर को इस बार पंजाब किंग्स ने खरीदा है।

वेंकटेश को पहले केकेआर ने रिलीज कर दिया था। नीलामी में उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी थी। लेकिन, केकेआर ने 2021 से अपने साथ आईपीएल खेल रहे वेंकटेश को 12 गुना अधिक कीमत देकर फिर से रिटेन कर लिया। यानी केकेआर ने वेंकटेश पर भरोसा जताया है। इसलिए वेंकटेश को केकेआर के कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

ये 6 पॉइंट भी वेंकटेश के पक्ष को मजबूत करते हैं

publive-image

  • केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का कप्तानी के लिए समर्थन। चंद्रकांत पंडित एमपी टीम के हेड कोच रहते हुए रणजी ट्रॉफी दिला चुके हैं।
  • केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर अपने लिए वेंकटेश को लकी मानते हैं। वे भी वेंकटेश के टीम में सिलेक्ट होने के पहले ही इशारा कर चुके हैं।
  • एक इंटरव्यू में वेंकटेश ने कहा था, 'टीम का लीडर बनना चाहता हूं। मैं किस क्रम में खेलूं, टीम का कौन सा खिलाड़ी कब उतरे, तय करना चाहता हूं।
  • इस बार के आईपीएल में सभी टीमें भारतीय प्लेयर को ही कप्तान बनाने की रणनीति पर काम कर रही हैं।
  • अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं और चेन्नई के साथ भी खेल चुके हैं। लेकिन, अय्यर केकेआर के साथ लगातार 2021 से जुड़े हैं।

[caption id="attachment_709864" align="alignnone" width="843"]publive-image केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित के साथ वेंकटेश अय्यर।[/caption]

कप्तानी का अनुभव

कोच दिनेश शर्मा का कहना है कि 'वेंकटेश में कप्तानी के सभी गुण हैं। भले उन्होंने राज्य स्तरीय टीम में एमपी की कप्तानी नहीं की हो, लेकिन वे ऑलराउंडर हैं, इसलिए उन्हें गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच तालमेल बैठाने का अनुभव है। टीम को साथ लेकर चलने की कला भी उनमें है। वे बहुत सोच समझकर निर्णय लेते हैं।

​वेंकटेश को डिवीजनल लेवल पर ही कप्तानी का अनुभव है। उन्होंने रणजी या मुश्ताक अली जैसे राज्य स्तरीय मैचों में कप्तानी नहीं की है। ऐसे में आईपीएल में उन्हें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को एक साथ अपनी कप्तानी में खिलाना चुनौतीपूर्ण तो होगा।'

आईपीएल में वेंकटेश का परफॉरमेंस

मैचरनहाईएस्टबॉल खेलीं शतकफिफ्टी चौकेछक्के
करियर 501326104967111121121
20241437070 233043519
202314404104 277 12 32 21
20221218250*169 01 17 7
202110370672880 43714

ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey Tournament: मेजबान एमपी और तमिलनाडु मुकाबले से आज होगा आगाज, 6 सर्किल की टीमें ले रही हिस्सा

वेंकटेश का मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन

इन दिनों वेंकटेश एमपी टीम से मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक चार मैच खेले हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 15 गेंदों में 22 रन, मेघालय के खिलाफ 17 गेंदों में 37 रन, मिजोरम के खिलाफ 15 गेंदों में 36 रन बनाए हैं। बंगाल के खिलाफ खेलते हुए वेंकटेश ने एक ओवर में 17 रन दिए।

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधू की शादी तय: उदयपुर में इस दिन होगी स्टार शटलर की मैरिज, जानें कौन है दूल्हा 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article