Venkaiah Naidu: उपराष्ट्रपति चार दिन के गोवा दौरे पर पहुंचे, इन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

Venkaiah Naidu: उपराष्ट्रपति चार दिन के गोवा दौरे पर पहुंचे, इन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा Venkaiah Naidu: Vice President arrives on Goa tour for four days, will take part in these programs

Jharkhand Foundation Day: स्थापना दिवस आज, उपराष्ट्रपति ने झारखंड वासियों को दीं शुभकामनाएं

पणजी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चार दिवसीय यात्रा पर बुधवार को गोवा पहुंचे। इस दौरान वह सार्वजनिक और संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि नायडू ने डाबोलिम हवाई अड्डे से सटे आईएनएस हंस बेस का दौरा किया और बाद में राजभवन गए, जहां वह अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति 28 अक्टूबर को उत्तरी गोवा के पेरनेम तालुका में एक समारोह में हिस्सा लेंगे और विरनोदा गांव में संत सोहिरोबनाथ अंबिया गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।अधिकारी ने कहा कि 29 अक्टूबर को नायडू राजभवन के उद्यान में कोंकणी बुद्धिजीवियों और कलाकारों के साथ बातचीत करेंगे और उनकी यात्रा 30 अक्टूबर को समाप्त होगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article