CG Jagdalpur Accident: जगदलपुर में CRPF जवानों से भरा आइसर पलटा, घायलों को अस्‍पताल में कराया भर्ती

CG Jagdalpur Accident: जगदलपुर में CRPF जवान से भरा आइसर पलटा, घायल जवानों को अस्‍पताल में कराया भर्ती, मौके पर पहुंची पुलिस

CG Jagdalpur Accident

CG Jagdalpur Accident

CG Jagdalpur Accident: छत्‍तीसगढ़ जगदलपुर में CRPF जवानों से भरा आइसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं। जिन्‍हें पास के अस्‍पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद बस्‍तर पुलिस की एक टुकड़ी घटना स्‍थल पर पहुंची है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1837787631058321578

जानकारी के अनुसार 22 सितंबर 2024 को सीआरपीएफ जवानों से भरा आइसर जगदलपुर (CG Jagdalpur Accident) से बारसूर जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाईवे पर जाते समय बास्‍तानार घाट पर आइसर अनियंत्रित हो गया। वाहन हाईवे किनारे पलट गया। इस हादसे में कुछ जवानों को चोटें आई है। जिन्‍हें किलेपाल सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र इलाज के लिए भेजा गया है। जहां सभी का इलाज जारी है।

सूचना के बाद एक टुकड़ी घटना स्‍थल के लिए रवाना

इस हादसे की पुष्टि दंतेवाड़ा एएसपी आरके बर्मन ने की है। जानकारी मिली है कि बास्‍तानार घाट पर सीआरपीएफ जवान से भरा वाहन पलट (CG Jagdalpur Accident) गया। इस हादसे में कुछ जवान घायल हुए हैं।

जिनका इलाज पास के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में कराया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि हादसे की सूचना के बाद बस्‍तर पुलिस की एक टुकड़ी को घटना स्‍थल के लिए रवाना किया गया। टुकड़ी घटना स्‍थल का जायजा ले रही है। साथ ही घायलों की स्थिति का भी जायजा लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Infinix Zero Flip 5G: जल्द लॉन्च हो सकता है Infinix का धांसू फ्लिप फोन, कीमत Samsung से होगी आधी! मिलेंगे ये फीचर्स

ये खबर भी पढ़ें: CG Bilaigarh Fraud: एलोवेरा की खेती के नाम पर 250 महिलाओं से आठ करोड़ की ठगी, पांच साल बाद मुख्‍य आरोपी अरेस्‍ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article