Vegetable Price Rise: पेट्रोल के बाद सब्जियों के भी बढ़े दाम, दोगुनी हुई कीमत...

Vegetable Price Rise: पेट्रोल के बाद सब्जियों के भी बढ़े दाम, दोगुनी हुई कीमत...Vegetable Price Rise: After petrol, the prices of vegetables also increased, the price doubled...

Vegetable Price Rise: पेट्रोल के बाद सब्जियों के भी बढ़े दाम, दोगुनी हुई कीमत...

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच आम आदमी लगातार महंगाई की मार झेल रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद अब सब्जियों के भाव में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां पेट्रोल की कीमतों ने शतक पार कर लिए हैं तो वहीं सब्जियों के भाव भी अब आसमान छू रहे हैं। लॉकडाउन के बाद सब्जियों के भाव में दोगुना इजाफा हुआ है। जहां टमाटर के भाव पहले 20 रूपय प्रति किलो थे वह बढ़कर 40 रूपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी इजाफा देखा गया है। सब्जियों के बढ़ते दामों को लेकर सब्जी बेचने वालों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद सब्जियों के दाम दोगुने हो गये हैं। जिसके बाद लोगों ने अपनी जरूरते भी कम कर दी है। सब्जियों की खरीद भी कम हो रही है। इतना ही नहीं आम और लीची के दाम भी लगाता बढ़ते जा रहे हैं।

पेट्रोल के भी बढ़े दाम
राजधानी में पेट्रोल के दामों में भी लगाता वृद्धि देखी गई है। यहां पेट्रोल के दाम बढ़कर 108 रूपये प्रति लीटर के आस-पास पहुंच गए हैं। वहीं डीजल के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। राजधानी में डीजल के दाम बढ़कर 98 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गए है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। भोपाल में सबसे ज्यादा ऑटो चालक परेशान है। उनका कहना है कि लंबे समय से लॉकडाउन लगा था जिसमें उनका काम-धंधा सब बंद था। वहीं लॉकडाउन खुलते ही अब महंगाई का संकट मंडराने लगा है। ऑटो चालकों का कहना है कि वह 300 का डीजल डलवाते थे लेकिन महंगाई बढ़ने के बाद अब 100 रूपये का ही डीजल डलवा पा रहे हैं।

रसोई गैस के दामों में इजाफा
1जुलाई से सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों को 25.50 रूपये तक बढ़ा दिया है। वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 84.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। गैस कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 850 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article