Vegetable Price Hike: महंगाई जहां पर आम आदमी की कमर तोड़ रही है वहीं पर हाल ही में खबर सामने आई है कि, दीवाली से पहले सब्जियों के दाम बढ़ गए है जी हां अब आपका बजट और बिगड़ने वाला है। जी हां सब्जी और फलों के रेट में सफल स्टोर और फुटकर रेडी विक्रेता की सब्जी के रेट में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है।
सब्जी विक्रेता का बयान
आपको बताते चलें कि, इस बढ़े हुए दाम को लेकर सब्जी विक्रेता यह बताते हैं कि उनको पीछे से ही सब्जी महंगी मिल रही है और रही सही कसर बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने पूरी कर दी है. खेतों में पड़ी हुई सब्जियां सड़ गई हैं जो मंडी तक और आम जनता तक नहीं पहुंच पाए, इसीलिए उनकी कीमत इतनी बढ़ चुकी है।
जानें स्टोर में कितने है दाम
आपको बताते चलें कि,
आलू – 20 रुपए प्रति किलो
गोभी – 98 रुपए प्रति किलो
बैंगन – 75 रुपए प्रति किलो
टमाटर – 56 रुपए प्रति किलो
मटर – 200 रुपए किलो
फुटकर विक्रेताओं के रेट
आलू – 25 से 30 रुपए प्रति किलो
गोभी – 100 रुपए प्रति किलो
बैंगन – 80 रुपए प्रति किलो
टमाटर – 50 रुपए प्रति किलो
मटर – 300 रुपए किलो