Vedaa Shooting: अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, शेयर की ये तस्वीर

Vedaa Shooting: अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, शेयर की ये तस्वीर

मुंबई। Vedaa Shooting  अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म 'वेदा' की बृहस्पतिवार को शूटिंग शुरू की। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि फिल्म में मुख्य किरदार शारवरी का है। यह फिल्म दमदार एक्शन तथा जबरदस्त थ्रिलर से लबरेज होगी। बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

निर्देशक आडवाणी के साथ तस्वीर साझा करते हुए अभिषेक ने लिखा कि ‘वेदा’ का हिस्सा बन उत्साहित हूं.. थोड़ी घबराहट भी हो रही है। यह मौका देने के लिए निखिल आडवाणी का शुक्रिया अदा करता हूं। अभिषेक 'भेड़िया', 'स्त्री' जैसी फिल्मों के साथ-साथ सीरिज 'पाताल लोक' में नजर आ चुके हैं, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया।

publive-image

खलनायक की भूमिका निभाएगें बनर्जी

फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, इस एक्शन-थ्रिलर में बनर्जी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम भी हैं। इसका निर्माण ‘जी स्टूडियो’, ‘एम्मे एंटरटेनमेंट’ और ‘जे.ए. एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है। इसकी कहानी असीम अरोड़ा ने लिखी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article