कमलनाथ झोला लेकर आए थे, बड़े उद्योगपति कैसे बने, वीडी शर्मा ने विजन डॉक्यूमेंट किया जारी
इंदौर। उपचुनाव में राजनीति भूखे नंगे के बाद अब बड़े आदमी के गुरुर तक आ पहुंची। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा VD Sharma ने कमलनाथ को जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कमलनाथ को बड़ा आदमी होने का गुरूर है और उन्हें भूखे नंगे लोग पसंद नहीं है साथ ही उन्होंने कमलनाथ से पूछा कि कमलनाथ झोला लेकर आए थे तो बड़े उद्योगपति कैसे बने। बता दें कि सांवेर में विजन डॉक्यूमेंट vision document indore जारी करने के दौरान ये बात बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही साथ ही कोरोना आने पर कमलनाथ पर आइफा अवार्ड की तैयारी करने की बात भी कही।
योजनाओं को बंद कर दिया
इतना ही नहीं सांवेर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा कि दुर्भाग्य रहा है कि एमपी में ऐसा मुख्यमंत्री रहा कमलनाथ को उद्योगपति और बड़ा आदमी होने का गुरुर है, सिंधिया और सिलावट ने इस दम्भ को तोड़ दिया। मध्यप्रदेश के भूखे नंगे लोग कमलनाथ को पसंद नहीं है, लेकिन 28 सीटों पर ये जनता उनके दम्भ को तोड़ेगी कमलनाथ का कसूर था कि गरीब किसान का बेटे ने किसानों का दर्द समझा, लेकिन आपने गरीबों की सभी योजनाओं को बंद कर दिया था