कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब वीडी शर्मा ने सभी 28 सीटों पर जीत का किया दावा
ग्वालियर। उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी 28 सीटों पर जीत का दावा किया है।वीडी शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी के प्रति आम आदमी की सद्भावना है और वह पार्टी, समाज सेवा, सद्भावना के साथ काम करते हैं।
15 महीने की सरकार में रहे कुछ नहीं कर पाए
वीडी शर्मा ने 28 सीट पर चुनाव जीतने का दावा करते हुए कांग्रेस के 15 महीने के कार्यकाल को भ्रष्टाचार बताया साथ ही कमलनाथ के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और संविदा कर्मचारियों के ट्वीट पर कहा कि ‘ये फिर प्रलोभन है, झूठ है, छल है, और जनता के साथ छलावा है’। वीडी शर्मा ने कहा कि 15 महीने की सरकार में रहे कुछ नहीं कर पाए। जनता को जवाब दो आप सरकार से क्यों गए।
अब सिर्फ जीत की औपचारिकता बाकी : कैलाश विजयवर्गीय
इसके पहले 29 अक्टूबर को हाटपिपल्या विधानसभा में रोड़ शो करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (kailash vijayvargiya statement )ने कहा था कि – अब सिर्फ जीत की औपचारिकता बाकी है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी 28 में से 28 सीट जीतेगी क्योंकि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल को भी देखा है और 15 माह के भ्रष्टाचार के कार्यकाल को भी देखा है।