Vastu Tips: तिजोरी रखते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा

vastu-tips-keep-these-things-keeping-the-safe-goddess-lakshmi-tips-tijori-rakhne-ki-sahi-disha-pds

Vastu Tips: तिजोरी रखते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बरसेगी देवी लक्ष्मी की कृपा

Tijori Vastu Tips: वास्तुशास्त्र का प्रचलन आजकल लगातार बढ़ता जा रहा है। मान्यता है कि अगर घर में वास्तु के टिप्स फॉलो किए जाएं तो आपको कॉफी लाभ होगा। चाहे आर्थिक, मानसिक या फिर शारीरिक लाभ हो। लेकिन अगर वास्तु की टिप्स को फॉलो किया जाए तो हम अपने जीवन में कई बदलाव ला सकते हैं।

जैसे कई लोगों की शिकायत होती है कि घर में जितना धन आता है वो पूरा खर्च हो जाता है। लेकिन अगर वास्तु की कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करें तो हम धन बचा सकते हैं और आई हुई लक्ष्मी को रोक भी सकते हैं। तो आइए मालामाल होने के लिए धन को रोकने के लिए किन उपायों को करें...

मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसेगी अगर रखेंगे इन बातों का ध्यान

वास्तुशास्त्र के अनुसार तिजोरी को हमेशा उत्तर या फिर पूर्व की तरफ रखें। इसके अलावा कभी भी तिजोरी को गंदे हाथों से ना छूए और उसे हमेशा स्वच्छ स्थान पर ही रखें। धन निकालते समय जूते चप्पल उतार कर ही धन निकालें। ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं।

 वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार त‍िजोरी कभी भी क‍िसी धातु के ऊपर नहीं रखनी चाहिए। यदि आप अलमारी में रुपए-पैसे रखते हैं तो हमेशा अलमारी के मध्‍य भाग या फिर ऊपर के भाग में रखें।

 घर हो या कार्यक्षेत्र तिजोरी या फिर अलमारी को हमेशा पश्चिमी दीवार से लगाकर रखना चाहिए और तिजोरी या अलमारी का मुंह पूर्व दिशा की ओर खुलेगा और कुबेर की कृपादृष्टि आप पर बनी रहेगी।

 त‍िजोरी के सामने कभी भी वॉशरूम या फिर किसी तरह की गंदगी नहीं होनी चाहिए। अन्‍यथा इससे धन कभी नहीं रूकेगा।

 वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार तिजोरी को कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिये, हमेशा थोड़ा बहुत धन जरुर रखें।

 वास्तु के अनुसार अपनी तिजोरी के अंदर एक शीशा लगा दें, जिससे की उसे खोलते और बंद करते वक्त आपका प्रतिबिंब उसमें दिखाई दे। इससे आर्थिक लाभ भी होता है।
Tijori Vasti tips in hindi, Vastu Tips, Vastu Tips in hindi, safe Tips, Goddess Lakshmi tips, Tijori ke Tips, tijori rakhne ki sahi disha
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article