Varun Tej Engagement: जल्द ही सगाई करने जा रहे एक्टर वरूण तेज, कौन है होने वाली लाइफ पार्टनर

साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे वरुण तेज जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लावण्या त्रिपाठी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है जहां इसी महीने ये कपल सगाई सेरेमनी करेंगे।

Varun Tej Engagement: जल्द ही सगाई करने जा रहे एक्टर वरूण तेज, कौन है होने वाली लाइफ पार्टनर

Varun Tej Engagement: मनोरंजन के गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे वरुण तेज जल्द ही अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लावण्या त्रिपाठी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है जहां इसी महीने ये कपल सगाई सेरेमनी करेंगे।

एक-दूसरे को बता चुके है अच्छे दोस्त

आपको बताते चले कि, यहां पर 36 वर्षीय वरुण तेज और 32 वर्षीय लावण्या त्रिपाठी कई सालों से रिश्ते में है जिन्होंने वर्ष 2017 में डेटिंग शुरू कर दी थी। एक दूसरे के साथ गहराई से प्यार करने वाले इस जोड़े ने आज तक एक-दूजे को सिर्फ अच्छा दोस्त ही बताया है। माना जा रहा है कि, ये कपल 9 जून को सगाई के बंधन में बंधेगा। वहीं पर शादी की तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

इन फिल्मों में साथ आ चुके है नजर

आपको बताते चले कि, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की जोड़ी फिल्म 'मिस्टर' और 'अंतरिक्षम' में नजर आ चुकी है। जहां पर बता दें कि, वरुण तेज, चिरंजीवी के भतीजे और राम चरण के चचेरे भाई हैं। कोनिडेला नागेंद्र उर्फ नागा बाबू मेगास्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई हैं। नागा बाबू, वरुण तेज के पिता हैं, जिन्होंने बतौर फिल्म निर्माता और एक्टर के तौर पर तेलुगु सिनेमा में काम किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article