Varun Jain Bhopal Concert: राजधानी भोपाल का माहौल गुरुवार रात पूरी तरह संगीतमय और उत्साह से भर गया, जब मशहूर बॉलीवुड सिंगर वरुण जैन ने मिलेनियम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आयोजित म्यूजिकल नाइट में धमाकेदार प्रस्तुति दी। इस म्यूजिकल इवेंट ने हजारों युवाओं और संगीत प्रेमियों को एकजुट किया और हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
‘तेरे वास्ते’ और ‘जुदाई’ जैसे सुपरहिट गानों पर दी झूमाने वाली परफॉर्मेंस
वरुण जैन ने अपने हिट सॉन्ग्स ‘तेरे वास्ते’, ‘जुदाई’, ‘चोट दिल पे लगी’, ‘तुम से’ जैसे रोमांटिक और सोलफुल गानों से समां बांध दिया। जैसे ही उनके सुर गूंजे, मंच के सामने मौजूद हजारों छात्रों ने एक स्वर में उन्हें साथ दिया और हर बीट पर तालियों और हूटिंग से स्वागत किया। भोपाल के युवाओं के बीच वरुण की दीवानगी साफ नजर आई।
नीलबड़ कैंपस में हुआ भव्य आयोजन
यह शानदार आयोजन (Varun Jain Bhopal Concert) मिलेनियम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के नीलबड़ कैंपस में हुआ, जहां भोपाल के लगभग सभी कॉलेजों से छात्र-छात्राएं पहुंचे। कार्यक्रम में मौजूद भारी भीड़ ने बता दिया कि शहर में ऐसे आयोजनों को लेकर कितनी उत्सुकता है। संस्था के चेयरमैन इंजीनियर विनोद यादव और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कुमार यादव ने खुद मंच पर पहुंचकर वरुण जैन का स्वागत किया और छात्रों की ऊर्जा देखकर संतोष जताया।
“भोपाल की ऑडियंस ने फिर दिल जीत लिया”
वरुण जैन ने मंच से भोपाल के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा, “यहाँ की एनर्जी और प्यार हर बार दिल छू जाता है। आज की रात मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगी।” इस संवाद ने भीड़ में और जोश भर दिया, और हर किसी ने उनका स्वागत तालियों और मोबाइल फ्लैशलाइट्स से किया।
डीजे नाइट में युवाओं ने किया जमकर डांस
कॉन्सर्ट के समापन पर जब छात्रों की मांग पर डीजे प्ले किया गया, तो पूरा कैंपस डांस फ्लोर में बदल गया। देर रात तक म्यूजिक की धुन पर छात्र-छात्राएं थिरकते रहे और जश्न का आनंद लिया। हर दिशा में युवाओं का उत्साह, कैमरे की फ्लैश और हँसी-ठिठोली ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
ये भी पढ़ें: CM योगी की बड़ी पहल: महिलाओं को मिल सकती है रजिस्ट्री पर राहत, एक करोड़ तक की संपत्ति पर सिर्फ 1% स्टांप शुल्क!
सुरक्षा रही चाक-चौबंद
संस्थान द्वारा सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया था। हर गेट पर पर्याप्त स्टाफ और सुरक्षा टीम तैनात रही। आयोजन के दौरान कोई भी अव्यवस्था नहीं हुई और कार्यक्रम पूरी तरह सुरक्षित और सफल रहा।
अंत में चेयरमैन इंजीनियर विनोद यादव ने वरुण जैन को स्मृति चिन्ह भेंट किया और शानदार प्रस्तुति के लिए धन्यवाद जताया। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि भविष्य में भी ऐसे भव्य और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन मिलेनियम ग्रुप करता रहेगा।
ये भी पढ़ें: Flights Cancelled: भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, 14 मई तक 32 एयरपोर्ट्स पर घरेलू उड़ानों पर रोक