यात्रीगण कृपया ध्यान दें! : वाराणसी से लालकुआं के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरे रूट और टाइमिंग का शेड्यूल

Summer Special Train Varanasi-Lalkuan: वाराणसी से लालकुआं के बीच 7 मई से 29 जून तक समर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। जानें टाइमिंग, रूट और कोच की पूरी जानकारी।

Summer Special Train

Summer Special Train

Summer Special Train : गर्मी की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक राहत भरी खबर दी है। वाराणसी सिटी से लालकुआं के बीच विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 05029/05030 को त्रिसाप्ताहिक (हफ्ते में तीन दिन) चलाया जाएगा, जिससे पूर्वांचल और उत्तराखंड के बीच सीधी यात्रा पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगी।

23 फेरों में चलेगी ट्रेन, जानिए समय और रूट

रेलवे प्रशासन के अनुसार, ट्रेन नंबर 05029 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 7 मई से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलाई जाएगी। यह ट्रेन (Summer Special Train) वाराणसी सिटी से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर औड़िहार, मऊ, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मैलानी, पीलीभीत, भोजीपुरा, बहेरी होते हुए अगली सुबह 7:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी। यह रूट विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है जो उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड की ओर गर्मियों में सफर करना चाहते हैं।

लालकुआं से वाराणसी के लिए वापसी ट्रेन

वहीं, ट्रेन नंबर 05030 लालकुआं-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 8 मई से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 10:35 बजे लालकुआं से रवाना होकर किच्छा, बहेरी, भोजीपुरा, पीलीभीत, मैलानी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर होते हुए अगली सुबह 3:10 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

18 कोचों के साथ चलेगी ट्रेन

जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सिंह के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन (Summer Special Train) में कुल 18 कोच लगाए जाएंगे। इसमें द्वितीय श्रेणी सह-लगेज यान, विकलांग अनुकूल कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान, एसी थर्ड और एसी सेकेंड क्लास के कोच शामिल होंगे। इससे यात्रियों को सीटों की कोई कमी नहीं होगी और सफर आरामदायक रहेगा।

ये भी पढ़ें:  सड़क हादसे के घायलों को राहत: ₹1.5 लाख तक कैशलेस इलाज की केंद्र सरकार की योजना लागू, जल्द मिल सकता है ₹2 लाख तक लाभ

रेलवे कर्मचारियों को मिला सम्मान

अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर प्रयागराज मंडल में रेलवे महिला कल्याण समिति द्वारा 89 कर्मठ रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उत्तर मध्य रेलवे की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने कहा कि रेल की सफलता में ट्रैकमैन, पॉइंट्समैन, गेटमैन जैसे कर्मचारियों का योगदान अमूल्य है। वे हर मौसम में कड़ी मेहनत कर भारतीय रेल को आगे बढ़ा रहे हैं।

इस गर्मी अगर आप वाराणसी से उत्तराखंड की ओर जाने का सोच रहे हैं, तो रेलवे की यह स्पेशल ट्रेन आपके सफर को आसान और सुगम बना सकती है। तय तारीखों में अपनी बुकिंग अवश्य कराएं और यात्रा का लाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें:  CIBIL Score Improvement Tips: ₹1 लाख का Loan चाहिए? जानिए कितना होना चाहिए CIBIL स्कोर, नहीं तो लोन के लिए तरस जाएंगे!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article