(रिपोर्ट- अनुराग दूबे)
Varanasi BJP List: उत्तर प्रदेश बीजेपी ( भारतीय जनता पार्टी) में लंबे संघर्ष और आपसी खींचतान के बाद प्रदेश के 72 जिलों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है। बीते 2 महीने में जातीय समीकरण और आलाकमान की सूची पर मुहर ना लग पाना कार्यकर्ताओं में संशय की स्थिति को दर्शाने लगा था। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जिले कौशांबी में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
खबरें ये आने लगी थी कि पार्टी में जिलाध्यक्षों की सूची ना जारी करना हो सकता था कि आगामी विधानसभा चुनाव और उसके परिणाम पर असर डाले। मगर दिल्ली विधानसभा चुनाव और सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ के चलते पार्टी गंभीरता का परिचय देते हुए थोड़ा रूकने का आदेश दिया।
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सभी नवनियुक्त जिला एवं महानगर अध्यक्ष गण को हार्दिक बधाई!
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भाजपा की नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे और उ. प्र. में मा. प्रधानमंत्री जी के सुरक्षा एवं सुशासन के अभियान को आगे…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 16, 2025
29 जिलों में भाजपा में जबरदस्त विरोध
बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और उत्तर प्रदेश बीजेपी जिलाध्यक्षों के नाम इधर से उधर घुमाते रहे। इन सबके बीच ढाई महीना बीत गया। बीजेपी करीब 29 जिलों में भाजपा में जबरदस्त विरोध, गुटबाजी और नेताओं के दबाव के चलते ऐनवक्त पर जिला अध्यक्ष का चुनाव टाल दिया गया।
अगर बात की जाए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की तो यहां महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी को बनाया गया और जिलाध्यक्ष के फैसले को अभी के लिए होल्ड पर डाल दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जिले कौशांबी में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी।
69 जिलाध्यक्षों में से 44 नए चेहरे
बीजेपी ने एक बार फिर साबित किया कि उसके करने और कहने में अंतर है पार्टी के नेताओं ने कई बार ये कहा भी है कि ये जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है। हम सबका साथ और सबका विकास की बात पर जोर देते हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 98 संगठनात्मक जिलों में विभाजित किया है। इनमें 5 महिलाओं को शामिल करना संगठन की मजबूती को दर्शाता है।
बीजेपी वाराणसी का जिला अध्यक्ष पद को अभी होल्ड किया गया है. वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी से वाराणसी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा हैं, जो लगातार तीन बार से पदभार संभाल रहे हैं. हंसराज विश्वकर्मा एमएलसी भी हंस फिलहाल आने वाले समय में देखना होगा कि वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद के लिए किसे जिम्मेदारी सौंपी जाती है। पीएम के क्षेत्र वाराणसी में जिला अध्यक्ष के पद पर हो रहे विचार को होल्ड कर दिया है। मौजूदा वक्त में बीजेपी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ही रहेंगे। जो लगातार तीन बार से अध्यक्ष पद का पदभार संभाल रहे हैं।
UP BJP District President List: भाजपा ने 72 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की, जातीय समीकरण और महिलाओं की भागीदारी पर ध्यान
UP BJP District President List: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश में 72 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने जातीय समीकरण और महिलाओं की भागीदारी का विशेष ध्यान रखा है। यह निर्णय लंबे इंतजार और गहन विचार-विमर्श के बाद लिया गया है। भाजपा ने इस सूची के माध्यम से विपक्ष के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूले को मात देने की कोशिश की है। पढ़ने के लिए क्लिक करें