Vande Metro Train: जल्द इंदौर से उज्जैन के बीच दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

Vande Metro Train: इंदौर और उज्जैन के बीच का सफर कुछ दिनों में और सुलभ और आरामदायक होने वाला है। जल्द ही इंदौर और उज्जैन...

Vande Metro Train: जल्द इंदौर से उज्जैन के बीच दौड़ेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

Vande Metro Train: इंदौर और उज्जैन के बीच का सफर कुछ दिनों में और सुलभ और आरामदायक होने वाला है।

4 से 5 चक्कर लगाएगी ट्रेन

खबर सामने आ रही है कि जल्द ही इंदौर और उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन इंदौर और उज्जैन के बीच में 4 से 5 चक्कर लगाएगी।

सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मीटिंग कर इस ट्रेन को चलाने की बात की थी, जिस पर अश्विनी वैष्णव ने सहमति दे दी है। आने वाले कुछ समय में यह ट्रेन इंदौर-उज्जैन के बीच दौड़ती हुई नजर आएगी।

सफरहोगा और आसान

महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में उज्जैन दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं।

श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर ये है कि जल्द ही इंदौर से उज्जैन के बीच का सफर और आसान होने वाला है। दोनों शहरों के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होने वाली है।

सांसद शंकर लालवानी ने इस बारे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस ट्रेन का अनुरोध किया, जिस पर अश्विनी ने तुरंत ही सहमति दे दी।

इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि: सांसद

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात के बाद इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन मिलना इंदौर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

इससे दोनों शहरों के बीच आने-जाने वाले छात्रों, कर्मचारी और आम नागरिकों को सहूलियत होगी।

वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होते हैं और यह लंबी दूरी के शहरों के बीच चलती है, जबकि वंदे मेट्रो ट्रेन मेट्रो की तरह 8 कोच में चलेगी।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को होगा फायदा

यह वंदे भारत ट्रेन का कम दूरी का वर्ज़न है, जो 100 किमी से कम दूरी के शहरों के बीच चलाई जाएगी। साल 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन होना है।

सिंहस्थ के दौरान वंदे मेट्रो ट्रेन का फायदा उन श्रद्धालुओं को भी मिलेगा, क्योंकि यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच में एक से अधिक चक्कर लगाएगी।

ये भी पढ़ें: 

Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस ने पकड़े गैंग के दो शूटर्स, गोलीबारी की हुई घटना

Bhopal Ijtima 2023: तब्लीगी इज्तिमा का आज दूसरा दिन, मौलाना इलियास ने यकीन पर दिया जोर

9 December History: आज का दिन इतिहास में एक दुखद घटना के साथ दर्ज है, जानें आज की कुछ और महत्वपूर्ण घटनायें

आज की बड़ी खबरें: दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ मुठभेड़, दो गिरफ्तार; CG में छात्राओं के हाथ पर डाला खौलता तेल, प्रिंसिपल-टीचर सस्पेंड

Akbaruddin Owaisi: सरकार ने AIMIM विधायक को नियुक्त किया तेलंगाना प्रोटेम स्पीकर, ली शपथ

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article