Vande Bharat Train Viral Video: देशभर में हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत जहां पर तेज रफ्तार रेलवे ट्रैक पर गुजर रही है वहीं पर प्राय: इसकी खबरें सामने आती रहती है। इस बीच ही हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेन का वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर शेयर किया है।
पूर्व रेलमंत्री गोयल ने ये वीडियो किया शेयर
आपको बताते चलें कि, इस खास वीडियो को भारतीय रेलवे के पूर्व रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शेयर किया है। जिसमें खेत के बीच से होकर गुजर रही रेलवे लाइन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को फर्राटा भरकर दौड़ते देखा जा रहा है. इस दौरान खेत में भरा हुए पानी पर वंदे भारत की झलक नजर आ रही है. जिसके कारण यह नजारा दिल जीत रहा है. जिसे कई यूजर्स लगातार लूप में देख रहे हैं. फिलहाल दिलों को सुकून दे रहे इस नजारे का यह वीडियो भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने भी शेयर किया है।
Unstoppable 🚄#VandeBharat pic.twitter.com/r9LFsp6cz4
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) March 9, 2023
Advertisements
वीडियो पर जमकर आए व्यूज
आपको बताते चलें कि, वीडियो में 4 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज जहां पर सामने आ चुके है वहीं इसके और बढ़ने की जानकारी मिल रही है। बता दें कि देश की स्वदेशी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के लिए टाटा स्टील कोच और सीटों का निर्माण करेगी। जिसके साथ देश में 200 वंदे भारत ट्रेन आने वाली है।