BJP MLA Vande Bharat Video: वंदे भारत ट्रेन में झांसी स्टेशन पर यात्री के साथ मारपीट, BJP विधायक के समर्थकों पर आरोप

BJP MLA Vande Bharat Video: वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यूपी के बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर हमला करने का आरोप है। कांग्रेस ने निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है।

vande bharat

हाइलाइट्स

  • वंदे भारत में यात्री से मारपीट, खून से लथपथ 
  • BJP विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर आरोप
  • झांसी स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही यात्री पर हमला

BJP MLA Vande Bharat Video: उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री पर 7-8 लोगों ने हमला कर दिया। यूपी के बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। यात्री का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके शरीर से कई जगह खून निकलता दिख रहा है।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने X पर पोस्ट किया वीडियो

https://twitter.com/mukeshnayakINC/status/1935724915862221020

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश नायक ने पूरी घटना का जिक्र करते हुए वीडियो अपने X पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि ये है "सुशासन" की असलियत? उन्होंने लिखा उत्तरप्रदेश में कानून नहीं, गुंडा राज चल रहा है!

यात्री की टी-शर्ट पर खून

MP कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक के X पोस्ट पर घटना के बाद के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री की सफेद टीशर्ट पर खून दिखाई दे रखा है। वह रूमाल से खून पोंछ रहा है।

[caption id="attachment_842566" align="alignnone" width="764"]publive-image मारपीट के बाद घायल यात्री[/caption]

यात्री ने सीट बदलने के किया था इनकार

बताया जा रहा है कि झांसी की बबीना विधानसभा से बीजेपी विधायक राजीव सिंह वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच E-2 में पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से बैठे थे। MLA राजीव सिंह का सीट नंबर 8 था, जबकि उनकी पत्नी कमली सिंह का सीट नंबर 50 और बेटे श्रेयांश सिंह की सीट का नंबर 51 था।

ट्रेन में सवारी यात्रियों ने बताया कि 49 नंबर पर विंडो साइड पर राज प्रकाश नाम के एक यात्री बैठे हुए थे। विधायक ने उनसे कहा कि तुम मेरी 8 नंबर की सीट पर चले जाओ। राज प्रकाश ने सीट बदलने से इनकार कर दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन के कोच में 7-8 लोग आए और 49 नंबर की सीट पर बैठे राज प्रकाश के साथ मारपीट की। यात्री को लात-घूंसे से पीटा जिसमें उसकी नाक में फ्रैक्चर हो गया।

पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने उठाए सवाल

https://twitter.com/rawat_ramniwas/status/1935712659749405158

वंदे भारत ट्रेन में जिस वक्त यात्री के साथ मारपीट हुई उसी वक्त पूर्व मंत्री रामनिवास रावत भी उसी कोच में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने X पर लिखा कि 'वंदे भारत (20172 दिल्ली से भोपाल) में एक्जीक्यूटिव क्लास (E2) में सीट नंबर 49 पर बैठे एक व्यक्ति के साथ 7-8 बाहर से आए लोगों ने पूरे कोच के यात्रियों के सामने मारपीट की। घायल व्यक्ति के नाक, मुंह, कान से खून बहने लगा। इन लोगों का साथ पुलिस के कुछ लोग भी दे रहे थे।'

रामनिवास रावत ने आगे लिखा कि वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये स्थिति है तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या हाल होगा? इस तरह की घटनाएं यात्रियों को भयभीत करने का काम करती है। माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से आग्रह है इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Sonam Raghuvanshi: सोनम रघुवंशी हो सकती है लेस्बियन, ज्योतिषाचार्य का चौंकाने वाला दावा, राजा के मर्डर में एक और महिला

Sonam Raghuvanshi lesbian

Sonam Raghuvanshi lesbian: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में सोनम रघुवंशी को लेकर ज्योतिषी के चौंकाने वाला दावा किया है। ज्योतिषाचार्य पंडित अजय दुबे ने बताया कि राजा के परिवार ने उनसे पश्नकुंडली बनवाई थी। जिसमें परिवार ने कई सवाल पूछे। पहला सवाल था कि राजा की हत्या हो गई, लेकिन उनकी बहू सोनम कहां है? पंडित ने जवाब दिया, ‘सोनम जिंदा और सुरक्षित है।’ पंडित ने बताया कि उनके अब तक के दावे सही साबित हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article