Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

Vande Bharat Train Accident: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

आनंद। गुजरात में आनंद रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मुंबई जा रही सेमी हाई-स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन की चपेट में आने से 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने यहां बताया कि पीड़ित की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम चार बजकर 37 मिनट पर हुई और उस वक्त महिला पटरी पार कर रही थी। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की रहने वाली पीटर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रही थी।

ट्रेन गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से मुंबई सेंट्रल जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि आणंद में ट्रेन का ठहराव नहीं है, आगे की जांच चल रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का उद्घाटन किया था। पिछले एक महीने में ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर मवेशियों के मरने की कम से कम तीन घटनाएं हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article