Vande Bharat Train Accident: जब से गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ है तब से यह ट्रेन बार-बार दुर्घटना का शिकार हो जा रही है। दरअसल कुछ दिन पहले यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन भैंसो के एक झुंड से टकरा गई थी, जिसमें 4 भैंसो की मौत हो गई थी। हालांकि ट्रेन को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, केवल ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था। खास बात यह है कि ट्रेन के क्षतिग्रस्त होंने के बाद इसे तुरंत ठीक भी कर लिया गया। अब एक बार फिर इस ट्रेन का गाय से टकराने की जानकारी सामने आ रही है, जिसमें ट्रेन के आगे का थोड़ा सा हिस्सा पिचक गया है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर वडोदरा मंडल में आणंद के पास हुआ। ट्रेन गांधीनगर से मुंबई जा रही थी। हुआ यूं कि ट्रेन का सामने अचानक से गाय आ गई, जिस कारण गाय की मौत हो गई। रेलवे के मुताबिक, ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। केवल मामूली क्षति पहुंची है।
There was no damage to the train, except a minor dent on the nose cone cover of the front coach i.e Driver coach. The train is running smoothly. This will be attended to at the earliest: Sumit Thakur, CPRO, Western Railway
— ANI (@ANI) October 7, 2022
मवेशियों के मालिकों पर हुई FIR
बता दें कि ट्रेन के साथ हुई मवेशियों की टक्कर के बाद रेलवे ने मवेशियों के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है।