Vande Bharat Sleeper Train: मध्य प्रदेश को जल्द ही वंदे भारत स्लीपर मिलने वाली है। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से पटना, मुंबई और लखनऊ के लिए रोजाना सीधी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी।
ये रहेगी खासियत
इसमें खास बात ये है कि पटना और मुंबई के लिए चलने वाली 16-16 कोच की वंदे भारत में सभी स्लीपर होंगे। वहीं, लखनऊ के लिए 8 कोच वाली चेयर कार चलाई जाएगी।
आपको बता दें कि रानी कमलापति से हजरत के लिए निजामुद्दीन नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में भी 2 स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। ये सितंबर के महीने में रैक भोपाल रेल मंडल को अलॉट हो जाएंगे।
इस दिन से हो सकती है शुरू
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक, रैक अलॉट होते ही ट्रायल रन किया जाएगा। इसके बाद शेड्यूल तैयार करके जारी कर दिया जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि दिपावली से पहले ये शुरू हो जाएंगी।
इन 3 स्टेशनों के लिए अभी कोई नहीं है डायरेक्ट ट्रेन
भोपाल से पटना
भोपाले से पटना के लिए अभी रोजाना के लिए की डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। अहमदाबाद-पनवेल, वापी-दानापुर स्पेशल, अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल, RKMP-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, इंदौर-पनवेल जैसी 10 ट्रेनें चलती हैं।
इन ट्रेनों में भी सालभर वेटिंग रहती है। इसलिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी आखिरी चरण में हैं।
भोपाल से लखनऊ
भोपाल से लखनऊ के लिए रोज के लिए कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। सप्ताह में केवल 3 दिन भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस है। इसके अलावा भोपाल से लखनऊ के लिए साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस है।
सप्ताह में सिर्फ 2 दिन संत हिरदाराम नगर से महाकाल सुपराफास्ट एक्सप्रेस है। साप्ताहिक ट्रेनों को मिलाकर करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेन हैं, जिनमें ज्यादातर साल भर वेटिंग बनी रहती है।
भोपाल से मुंबई
फिलहाल भोपाल से मुंबई के लिए सप्ताह में सिर्फ 2 ट्रेन लश्कर और LTT एक्सप्रेस RKMP से चलती हैं। वहीं पंजाबमेल, राजधानी, तुलसी, पुष्पक, कुशीनगर, मंगला, कामायनी, गोरखपुर-एलटीटी सहित 20 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं।
ये सभी ट्रेने ज्यादातर वेटिंग में मिलती हैं। इसी के चलते लंबे अर्से से मुबंई के लिए सीधी ट्रेन की मांग (Vande Bharat Sleeper Train) चल रही है, जो कि अब पूरी होगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP में नई तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार: 15 दिन के लिए तबादलों से हटेगा बैन, 20 अगस्त को कैबिनेट में मिल सकती है मंजूरी