Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने मैसूर-चेन्नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी ! बांस का बना राजमहल की तरह टर्मिनल

Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने मैसूर-चेन्नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी ! बांस का बना राजमहल की तरह टर्मिनल

बेंगलुरु।  Vande Bharat Express प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल2 का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस ‘इको-फ्रेंडली टर्मिनल’ में बांस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है और यह 5,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है। इसे ‘टर्मिनल इन ए ग्रीन’ भी कहा जा रहा है।

अधिकारियों ने दी जानकारी

केआईए के अधिकारियों ने बताया कि इस नए टर्मिनल पर सलाना 2.5 करोड़ लोगों को सेवाएं मुहैया कराए जाने की उम्मीद है। केआईए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ टी-2 बेहतरीन वास्तुकला का एक उदाहरण है, जो अपने आप में पहला ‘टर्मिनल इन ए ग्रीन’ (हरियाली के बीच टर्मिनल) है। इसके अंदर व बाहर हर तरफ हरियाली है, ऐसा नज़ारा विश्व में किसी हवाई अड्डे पर देखने को नहीं मिलता। यहां से यात्रियों को गुजरते हुए ऐसा लगेगा कि वे किसी बगीचे से जा रहे हैं।’’ अधिकारी के अनुसार टर्मिनल-2 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका ‘हैंगिंग गार्डन’ होगा।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/TQYrVrIL7Wflxya-.mp4"][/video]

दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत

आपको बताते चलें कि, पीएम मोदी ने मोदी ने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर मैसूर-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ये देश की 5वीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है। इसके अलावा मोदी ने भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पीएम मोदी ने कहा कि, आज शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन केवल एक ट्रेन नहीं है बल्कि ये नए भारत की नई पहचान है।  21वीं सदी में भारत की ट्रेन कैसी हो, ये उसकी एक झलक है। वंदे भारत एक्सप्रेस इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रूक-रूक चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है।भारत अब तेज़ दौड़ना चाहता है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। आने वाले 8-10 सालों में हम भारतीय रेल के कायाकल्प को बदलने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

तमिलनाडु जाएंगे पीएम मोदी

आपको बताते चलें कि, कर्नाटक के बाद PM मोदी तमिलनाडु जाएंगे। वहां डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यात्रा से पहले PM मोदी ने ट्वीट कर अपने दौरे के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article